देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिला कोरोना का एक नया मामला, छह मरीज स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक नया मामला (One new case of corona last 24 hours) सामने आया है, जबकि छह मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 889 हो गई है। हालांकि राहत की बात है कि राज्य में लगातार 18वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के नये मामले शून्य रहे थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 2,902 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें एक पॉजिटिव और 2,901 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 25 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.3 रहा। कोरोना से संक्रमित नये मामला इंदौर में सामने आया है, जबकि राज्य के 51 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 18 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,776 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 01 लाख 98 हजार 008 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,889 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,091 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से छह मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 27 से घटकर 22 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 43 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 20 नवंबर को शाम छह बजे तक 74 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 40 हजार, 792 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पेसा एक्ट से होगा जनजातीय समुदाय का आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण: शिवराज

Mon Nov 21 , 2022
पेसा एक्ट समाज के सभी नागरिकों के हित में, ग्राम सभाएँ बनाएंगी ग्राम विकास की कार्य-योजनाः मुख्यमंत्री भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पेसा एक्ट (pesa act) जनजातीय भाई-बहनों की आर्थिक, सामाजिक उन्नति (Economic, social progress of tribal brothers and sisters) और उन्हें सशक्त एवं अधिकार सम्पन्न बनाने […]