img-fluid

भारत-अर्जेंटीना दोस्ती की नई मिसाल, ब्यूनस आयर्स की चाबी देकर किया गया मोदी का सम्मान

July 06, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को अर्जेंटीना (Argentina) पहुंचे. जहां लोगों ने पीएम मोदी का बहुत ही भव्य तरीके से स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान मोदी को सम्मानित करते हुए ब्यूनस शहर (Buenos City) की चाबी (Keys) प्रदान की गई. दोनों देशों के नेताओं ने व्यापार को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता की.

दरअसल, इंदिरा गांधी के बाद मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अर्जेंटीना के द्विपक्षीय यात्रा की. पीएम मोदी ने इस यात्रा को लेकर विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा के बाद दोनों देशों के व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे. इससे पहले 2018 में पीएम मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने अर्जेंटीना गए थे.


अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान ब्यूनस आयर्स सरकार के प्रमुख जार्ज मैक्रो ने उन्हें सम्मानित करते हुए ब्यूनस आयर्स शहर की चाबी प्रदान की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जार्ज का आभार जताते हुए कहा कि ब्यूनस आयर्स शहर के सरकार के प्रमुख जार्ज मैक्री से ब्यूनस आयर्स की चाबी प्रदान करना मेरे लिए सम्मान की बात है. दरअसल, ब्यूनर्स आयर्स शहर की चाबी शहर के मुख्य अधिकारी की तरफ से किसी विशेष व्यक्ति को दी जाती है. यह चाबी उस व्यक्ति को विशेषाधिकार का उपयोग करने की अनुमति देता है. इसके साथ ही यह चाबी मित्रता और सम्मान का प्रतीक भी मानी जाती है.

Share:

  • मुकेश अंबानी ने सिखाया कमाई का तरीका, गिरते बाजार में कमाए 15000 करोड़

    Sun Jul 6 , 2025
    डेस्क: पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market) में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों में गिरावट (Decline) देखने को मिली. असर ये हुआ कि देश की टॉप 10 वैल्यूड कंपनियों में 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved