डेस्क: पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market) में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों में गिरावट (Decline) देखने को मिली. असर ये हुआ कि देश की टॉप 10 वैल्यूड कंपनियों में 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बताया कि गिरते बाजार में कमाई कैसे की जाती है. देश की मोस्ट वैल्यूड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है.
कंपनी की वैल्यूएशन में 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. साथ ही इंफोसिस, एचयूएल और एसबीआई के मार्केट कैप में बढ़ोतरी गई. इन चारों के मार्केट कैप में 42 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार की किस कंपनी की वैल्यूएशन में कितनी गिरावट और कितनी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
इन कंपनियों के मार्केट कैप में आया इजाफा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved