इंदौर। मध्यप्रदेश के विदिशा (Vidisha)में शादी समारोह के दौरान स्टेज पर डांस करते समय 22 वर्षीय परिणीता जैन (parineeta jain) की अचानक मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत की आशंका जताई गई है। इस घटना के बाद शादी समारोह में मातम छा गया, और रस्में जल्द पूरी कर दी गईं।
विदिशा के मगधम रिपोर्ट (Magdham Report) में चल रहे शादी समारोह में स्टेज पर डांस करते समय एक युवती की मौत हो गई। 22 वर्षीय परिणीता जैन इंदौर (Indore) के साउथ तुकोगंज की रहने वाली थी। वह अपनी मामा की बेटी की शादी में शामिल होने गुना से विदिशा आई थीं।
View this post on Instagram
शनिवार रात को महिला संगीत के अवसर पर वह स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिर गई। उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर को विदिशा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है, हार्ट अटैक से मौत की वजह हो सकती है।
युवती की मौत के बाद शादी समारोह में मातम छा गया, शादी रविवार को होना थी लेकिन शनिवार को ही शादी की रस्में पूरी कर समारोह समाप्त कर दिया। परिणीता का स्टेज पर डांस करते हुए वीडियो रविवार को सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंदौर के साउथ तुकोगंज निवासी परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन इंदौर के ही विजयनगर में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं। बेटी की मौत के बाद अब परिवार सदमे में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved