img-fluid

Ind vs Eng: रोहित शर्मा का शानदार शतक, भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

  • February 10, 2025

    कटक। भारत (India) ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium, Cuttack) में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले (Second ODI match) में इंग्लैंड (England) को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।


    इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने दो विकेट चटकाए। जबकि गस अटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंग्सटन को एक-एक सफलता मिली।

    इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 304 रनों पर ऑल-आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट रहे, जिन्होंने 69 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेन डकेट ने 65, लियाम लिविंगस्टोन ने 41 और हैरी ब्रूक ने 31 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 35 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 सफलता आई।

    Share:

    मध्य प्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

    Mon Feb 10 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन जिलों (Three districts) में रविवार की रात हुए तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा अलाराजपुर जिले (Alarajpur district.) में जिले हुआ, जिसमें दो बाइकों की टक्कर में उज्जैन के दो युवकों की मौत हुई है, जबकि दूसरा हादसा अशोकनगर (Ashoknagar) और तीसरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved