मुंबई। बॉलीवुड के दो दिग्गज आमने-सामने आ गए हैं. आमिर खान और रणबीर कपूर (Aamir Khan and Ranbir Kapoor) एक दूसरे को भारी-भरकम चैलेंज करते दिख रहे हैं. बीते दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बताया भी था कि दोनों एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं. लेकिन ये टक्कर इतनी मजेदार होगी ये सोचा न था.
दरअसल आमिर और रणबीर एक विज्ञापन के लिए साथ आए. दोनों ने एक दूसरे को जमकर ताने मारे. आमिर ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह कहकर चिढ़ाया तो वहीं, रणबीर ने आमिर को ‘सठिया गए हैं’ तक कह डाला. दोनों की ये मजेदार नोकझोंक काफी दिलचस्प है.
View this post on Instagram
विज्ञापन की शुरुआत क्रिकेटर ऋषभ पंत से होती है जब वो आमिर के पास आकर ये कहते हैं कि उन्हें एक फोटो चाहिए, लेकिन उनके नहीं बल्कि रणबीर के साथ. ये इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा खिसिया कर हंसने लगते हैं लेकिन आमिर बुरा न लगने का दिखावा कर- कहते हैं कि हां, बिल्कुल फोटो क्या पप्पी दे देगा, अपना ही बच्चा है. फिर रणबीर के पास जाकर कहते हैं- ये तुम्हारी जेनरेशन का सबसे बड़ा स्टार है, ‘रणबीर सिंह’. फिर रोहित शर्मा कहते हैं- सिंह नहीं सर कपूर है कपूर. अब ये सुनने के बाद तो रणबीर भी चटक जाते हैं और वहां से हाथ जोड़कर चले जाते हैं. हार्दिक पांड्या के पास जाकर कहते हैं कि मैं उनको सलमान बुलाऊं तो.
कमेंट कर यूजर्स ने कहा कि क्या तो कोलैब है. पूरा बॉलीवुड डरा हुआ है, ऐसी फिल्में बनने लग गई तो क्या ही होगा. वहीं कई और ने लिखा- उफ्फ, सारे चैम्पियन्स एक ही फ्रेम में. गजब है भाई. फिल्में न सही, पर लंबे समय बाद विज्ञापन तो ढंग का देखने को मिला. इस ऐड को देखने के बाद फैंस आमिर और रणबीर को साथ में फिल्म में लेने की भी डिमांड कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved