img-fluid

ऋषभ पंत के चक्कर में आम‍िर-रणबीर का हुआ झगड़ा, बीच में आए रोह‍ित शर्मा…

  • March 13, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड के दो दिग्गज आमने-सामने आ गए हैं. आमिर खान और रणबीर कपूर (Aamir Khan and Ranbir Kapoor) एक दूसरे को भारी-भरकम चैलेंज करते दिख रहे हैं. बीते दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बताया भी था कि दोनों एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं. लेकिन ये टक्कर इतनी मजेदार होगी ये सोचा न था.

    दरअसल आमिर और रणबीर एक विज्ञापन के लिए साथ आए. दोनों ने एक दूसरे को जमकर ताने मारे. आमिर ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह कहकर चिढ़ाया तो वहीं, रणबीर ने आमिर को ‘सठिया गए हैं’ तक कह डाला. दोनों की ये मजेदार नोकझोंक काफी दिलचस्प है.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)


    विज्ञापन की शुरुआत क्रिकेटर ऋषभ पंत से होती है जब वो आमिर के पास आकर ये कहते हैं कि उन्हें एक फोटो चाहिए, लेकिन उनके नहीं बल्कि रणबीर के साथ. ये इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा खिसिया कर हंसने लगते हैं लेकिन आमिर बुरा न लगने का दिखावा कर- कहते हैं कि हां, बिल्कुल फोटो क्या पप्पी दे देगा, अपना ही बच्चा है. फिर रणबीर के पास जाकर कहते हैं- ये तुम्हारी जेनरेशन का सबसे बड़ा स्टार है, ‘रणबीर सिंह’. फिर रोहित शर्मा कहते हैं- सिंह नहीं सर कपूर है कपूर. अब ये सुनने के बाद तो रणबीर भी चटक जाते हैं और वहां से हाथ जोड़कर चले जाते हैं. हार्दिक पांड्या के पास जाकर कहते हैं कि मैं उनको सलमान बुलाऊं तो.



    इसके बाद शुरू होती है दोनों में तीखी तकरार, एक-दूसरे की फिल्मों का नाम गजिनी, एनिमल से लेकर, फेमस डायलॉग्स का जिक्र दोनों अरबाज खान तक पहुंच जाते हैं. बीच-बचाव के लिए रोहित शर्मा आते हैं और कहते हैं- ये कोई लड़ने की जगह है? विज्ञापन में जैकी श्रॉफ, आर. आश्विन समेत कई क्रिकेटर्स और एक्टर्स का छोटा-छोटा प्रेजेंस है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बना ये ऐड इतना मजेदार लग रहा है कि यूजर्स इम्प्रेस हो गए हैं.

    कमेंट कर यूजर्स ने कहा कि क्या तो कोलैब है. पूरा बॉलीवुड डरा हुआ है, ऐसी फिल्में बनने लग गई तो क्या ही होगा. वहीं कई और ने लिखा- उफ्फ, सारे चैम्पियन्स एक ही फ्रेम में. गजब है भाई. फिल्में न सही, पर लंबे समय बाद विज्ञापन तो ढंग का देखने को मिला. इस ऐड को देखने के बाद फैंस आमिर और रणबीर को साथ में फिल्म में लेने की भी डिमांड कर रहे हैं.

    Share:

    IPL 2025 के लीग मैचों में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे हिमाचल के अमित राणा

    Thu Mar 13 , 2025
    देहरा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले (Kangra district) के देहरा निवासी अमित राणा (Amit Rana) ने क्रिकेट की दुनिया में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India- BCCI) के राष्ट्रीय अंपायर अमित राणा का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2025 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved