img-fluid

राम गोपाल वर्मा को लेकर आमिर खान ने कहा ‘हम दोस्त नहीं थे’

June 08, 2025

मुंबई। वर्ष 1995 में रिलीज आमिर खान, उर्मिला मंतोडकर और जैकी श्रॉफ (Aamir Khan, Urmila Matondkar and Jackie Shroff) स्टारर फिल्म ‘रंगीला’ को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। शानदार परफॉरमेंस, म्यूजिक और कहानी की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। लेकिन इस फिल्म के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा और आमिर खान के रिश्ते में दरार आ गई। दोनों का रिश्ता फिर कभी ठीक नहीं हुआ और न ही दोनों ने कभी साथ काम किया। आमिर खान ने दोनों के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।

आमिर खान ने कहा ‘हम दोस्त नहीं थे’
एक फैन ने आमिर से पूछा, “राम गोपाल वर्मा और आपके बीच क्या गलत हुआ? वह एक शानदार डायरेक्टर हैं और उनकी दोस्ती आपके लिए फायदेमंद होती!” इस पर आमिर ने जवाब दिया, “राम गोपाल वर्मा और मेरे बीच कभी दोस्ती नहीं थी और मुझे यकीन है कि मैं उन्हें एक डायरेक्टर के तौर पर याद करूंगा।”


पूरा विवाद
दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत रंगीला के एक सीन को लेकर हुई। राम गोपाल वर्मा ने एक बार कहा था कि उस सीन में वेटर का रोल निभा रहे आर्टिस्ट ने आमिर खान से अच्छी एक्टिंग की। इस बात को मीडिया ने गलत तरीके से पेश कर दिया और ऐसा लगा जैसे डायरेक्टर ने आमिर की एक्टिंग की आलोचना की है। राम गोपाल वर्मा के इस कमेंट से आमिर को ठेस पहुंची। बाद में राम गोपाल वर्मा ने सफाई दी कि उनका बयान सिर्फ एक तकनीकी नजरिए से था, और उनका मकसद आमिर की एक्टिंग पर सवाल उठाना नहीं था। उन्होंने इस गलतफहमी के लिए जिम्मेदारी ली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सितारे जमीन पर रिलीज
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है। इसके प्रोड्यूसर भी खुद आमिर ही हैं। इस फिल्मको को आररस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। नए कलाकारों के साथ ये फिल्म 20 जून को थिएटर में देखने को मिलेगी।

Share:

  • इंफोसिस को बड़ी राहत, DGGI ने 32403 करोड़ रुपये के मामले में पूर्व कार्यवाही बंद की

    Sun Jun 8 , 2025
    नई दिल्ली। जीएसटी आसूचना महानिदेशक (Director General of GST Intelligence) ने आईटी कंपनी इंफोसिस (IT company Infosys) को बड़ी राहत दी है। कंपनी के खिलाफ वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 के लिए कारण बताओ नोटिस की पूर्व कार्यवाही बंद कर दी गई है। इस मामले में 32,403 करोड़ रुपये की जीएसटी राशि शामिल है। भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved