नई दिल्ली। जीएसटी आसूचना महानिदेशक (Director General of GST Intelligence) ने आईटी कंपनी इंफोसिस (IT company Infosys) को बड़ी राहत दी है। कंपनी के खिलाफ वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 के लिए कारण बताओ नोटिस की पूर्व कार्यवाही बंद कर दी गई है। इस मामले में 32,403 करोड़ रुपये की जीएसटी राशि शामिल है। भारत (India) की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने शेयर बाजार (Stock market) को दी सूचना में कहा कि डीजीजीआई (DGGI) से सूचना प्राप्त होने के साथ ही यह मामला बंद हो गया है।
क्या कहा कंपनी ने
इंफोसिस ने कहा- जीएसटी पर 31 जुलाई 2024, एक अगस्त 2024 और तीन अगस्त 2024 को हमारी पिछली सूचनाओं के क्रम में, यह सूचित करना है कि कंपनी को आज जीएसटी आसूचना महानिदेशक (डीजीजीआई) से एक संचार प्राप्त हुआ है, जिसमें वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 के लिए पूर्व-कारण बताओ नोटिस कार्यवाही को बंद कर दिया गया है। इंफोसिस ने कहा कि उसे रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर) का भुगतान न करने के मुद्दे पर जुलाई, 2017 से मार्च, 2022 की अवधि के लिए डीजीजीआई द्वारा जारी पूर्व-कारण बताओ नोटिस प्राप्त हुआ है और उसका जवाब दे दिया गया है।
इंफोसिस ने कहा कि इस अवधि के लिए पूर्व-कारण बताओ नोटिस के अनुसार, जीएसटी राशि 32,403 करोड़ रुपये थी। कंपनी को तीन अगस्त, 2024 को डीजीजीआई से एक संदेश मिला था, जिसमें वित्त वर्ष 2017-2018 के लिए पूर्व-कारण बताओ नोटिस कार्यवाही बंद कर दी गई थी। डीजीजीआई से आज के संचार की प्राप्ति के साथ, यह मामला बंद हो गया है।
शेयर का हाल
इंफोसिस के शेयर की बात करें तो 1564.05 रुपये पर है। बीते शुक्रवार को शेयर में एक दिन पहले के मुकाबले 0.62% की तेजी आई थी। दिसंबर 2024 में कंपनी के शेयर 2,006.80 रुपये और अप्रैल 2025 में 1,307.10 रुपये के स्तर पर था। यह दोनों ही कीमत शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved