मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने संगीत की दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज के दौर में भी उनके गाने लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं. हाल ही में अभिजीत भट्टाचार्य ने पंजाबी गायकों दिलजीत दोसांझ और करण औजला (Diljit Dosanjh and Karan Aujla) को कटाक्ष करते हुए दावा किया हैं कि ये गायक अपने कॉन्सर्ट में गाने के बजाय केवल नाचते हैं. मेरे बच्चे कभी भी दिलजीत या फिर करण के कॉन्सर्ट पर पैसा खर्च नहीं कर सकते है.
बचपन से कर रहा हूं कॉन्सर्ट
दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य ने दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वह बचपन से ही कॉन्सर्ट करते आ रहे हैं. बड़े-बड़े सिंगर लता मंगेशकर जैसे दिग्गज कलाकार भी ऐसे शो करते थे. इन कलाकारों के शो में लोग बैठे रहते थे और गानों में डूब जाते थे. इसी के साथ पूरे दिल से गानों का आनंद लेते थे. वहीं भट्टाचार्य ने आगे बताया कि मेरे शो में भी लोग आनंद से गाने सुनते थे और आनंद लेते हुए तालियां भी बजाते थे.
‘कोल्हापुर में जाकर करें शो’
अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि अगर आज कोई ट्रेंड कर रहा है तो कल कोई और, समय-समय पर ये बदलते रहते हैं. अगर अभी एवोकाडो ट्रेंड कर रहा है, तो कल शायद मूली ट्रेंड करेगी. अगर आप मुझे एवोकाडो देंगे तो मैं उसे बिल्कुल नहीं खाऊंगा. मैं इनके बीच रहना ही नहीं चाहता हूं. दिलजीत, करण को बोलो कोल्हापुर में जाकर शोज करें. उनके शो की कोई टिकट नहीं खरीदेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved