img-fluid

राधा रानी मंदिर में हादसा, रोपवे का ब्रेक हुआ फेल, टकराईं 3 ट्रॉलियां

  • March 19, 2025

    मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में मौजूद राधा रानी मंदिर में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार भी काम कर रही है. बरसाना के राधा रानी मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोप वे का संचालन किया गया था, जिसका उद्देश्य था कि जो श्रद्धालु श्री राधा रानी के मंदिर तक सीढ़ियों से चढ़कर नहीं जा सकते हैं. वह रोप वे के जरिए से आराम से दर्शन कर सकते हैं.

    वहीं इस रोप वे को लेकर 7 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बरसाना पहुंचे थे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद भी इस रोप वे से यात्रा की थी. रोप वे की यात्रा करने के बाद वह राधा रानी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार को राधा रानी मंदिर की ओर जाने वाली रोपवे में एक हादसे की जानकारी सामने आई, जिसमें बताया गया कि अचानक रोप वे फेल हो गया और फेल होने की वजह से ट्रॉली नीचे आ गई, जिसके चलते वह खंभे से टकरा गई और वह क्षतिग्रस्त हो गई.


    मंगलवार को जब यह हादसा हुआ तो वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया, जिसमें कुछ श्रद्धालुओं को चोट भी आई थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ट्रॉली श्रद्धालुओं से भरी हुई थी और राधा रानी के दर्शन के लिए जा रही थी. अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रॉली ऊपर से नीचे की ओर आ गई, जिससे कि रास्ते में खादी और ट्राली भी टकरा गई. ऐसे में टोटल तीन ट्रॉलियों की आपस में टक्कर हुई, जिसमें लगभग 18 श्रद्धालु सवार थे.

    गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई और सभी श्रद्धालु सही-सलामत हैं. किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है और एक बड़ा हादसा टल गया है, लेकिन जो ट्रॉली गिरी थीं. उनका ज्यादा नुकसान हुआ है. उनके शीशे भी टूट गए हैं, जिन श्रद्धालुओं ने कूदने की कोशिश की उनको भी मामूली चोट आई हैं और अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

    वहीं जब इस बारे में रोप वे के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अचानक पावर कट हो गई, जिसके चलते ट्रॉलियां नीचे आ गईं और प्लेटफार्म से टकरा गईं, लेकिन किसी भी श्रद्धालुओं को चोट नहीं आई है. फिलहाल रोपवे को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है, जब तक परेशानी पूरी ठीक नहीं होगी तब तक रोप वे बंद रहेगा.

    Share:

    अचानक संसद भवन जेपी नड्डा से बिल गेट्स ने की मुलाकात

    Wed Mar 19 , 2025
    नई दिल्ली. गेट्स फाउंडेशन (Gates Foundation) के चेयरमैन (Chairman) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पूर्व सीईओ बिल गेट्स (Bill Gates) ने बुधवार को अचानक संसद भवन (Parliament House)  पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. हालांकि, दोनों की इस मुलाकात में किसी मुद्दे पर चर्चा की इसको लेकर जानकारी सामने नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved