img-fluid

अभिनेता सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है और उनकी तबियत ठीक है

January 17, 2025


मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान की हालत (Actor Saif Ali Khan’s condition) में अब सुधार है (Is now Improving) और उनकी तबियत ठीक है (And he is feeling Fine) । शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई के लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब अभिनेता को अस्पताल लाया गया था तब वह खून से लथपथ थे, मगर इस हालत में भी शेर की तरह चल रहे थे।

डॉक्टर नीरज ने कहा, “एक बात आप सभी को बताना बहुत जरूरी है। जब सैफ साहब अस्पताल आए थे तब मैं उन डॉक्टर्स में शामिल था, जो उनसे सबसे पहले मिले थे। उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था, लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे, उनके साथ उनका बेटा था।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात होती है और रियल लाइफ में अलग। घर में आपके ऊपर अटैक हुआ तो उन्होंने एकदम सच्चे हीरो जैसा एक्ट किया।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर नीरज के साथ अभिनेता की सर्जरी करने वाले लीलावती के चीफ सर्जन डॉक्टर नीतिन डांगे, ट्रस्टी प्रशांत मेहता समेत पूरी टीम मौजूद रही।

डॉक्टर नीतिन डांगे ने बताया, “सैफ की हालत में सुधार है और उनकी तबियत ठीक है। वो काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बताने के साथ हमने उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया है। उनके स्पाइन में इंजरी है, जो रिकवर हो रही है। हालांकि, इसमें इंफेक्शन का चांस रहता है, जिस वजह से उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे।” डॉक्टर ने आगे बताया, “जल्द पूरी तरह से ठीक होने के लिए सैफ को आराम की जरूरत है। हमने उन्हें आराम की सलाह दी है। आज सैफ चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और न ही ज्यादा दर्द हुआ। वह ठीक हैं।”

Share:

सैफ अली खान पर हमले के कथित हमलावर शाहिद से पूछताछ कर रही है मुंबई पुलिस

Fri Jan 17 , 2025
मुंबई । मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सैफ अली खान पर हमले के कथित हमलावर शाहिद (Shahid the alleged attacker of the attack on Saif Ali Khan) से पूछताछ कर रही है (Is Interrogating) । मुंबई के ताड़देव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है। शाहिद के खिलाफ घर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved