व्‍यापार

Adani का जलवा, केवल 60 मिनट में करा दी 29,000 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली: Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयरों में पांच दिनों में करीब 80 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. अगर बात सोमवार की ही करें तो करीब 14 फीसदी का उछाल ले चुका है और निवेशकों को 29 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करा चुका है. वास्तव में अमेरिकी बेस्ड फर्म जीक्यूजी के साथ अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों की बल्क डील हुई है, तब से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. ग्रुप की सभी 10 लिस्टिड कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. वहीं शेयर बाजार भी 60 हजार अंकों के पार चला गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में कितना इजाफा देखने को मिल चुका है.

14 फीसदी तक चढ़े एईएल के शेयर
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली. सुबह कंपनी का शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 2000 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 2135 रुपये पर पहुंच गया. जोकि शुक्रवार के मुकाबले करीब 14 फीसदी बढ़त पर था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1879.35 रुपये पर बंद हुआ था. मौजूदा समय यानी दोपहर एक बजकीर 40 मिनट पर अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 4.34 फीसदी की तेजी के साथ 1961 रुपये पर कारोबार कर रहा है.


कुछ मिनटों में हुई 29 हजार करोड़ की कमाई
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में इजाफे की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. कुछ ​ही मिनटों में कंपनी के मार्केट कैप में 29 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,14,397.73 करोड़ रुपये पर था, जो आज कंपनी का शेयर 2,135 रुपये पर पहुंचने के बाद 2,43,562.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में कुछ ही मिनटों में 29,164.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

पांच दिनों में 79 फीसदी तक उछल चुका है शेयर
अगर बात पांच दिनों की करें तो 79 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. 27 फरवरी को कंपनी का शेयर 1,194.20 रुपये पर बंद हो गया. जोकि आज 2,135 रुपये के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में इस दौरान 79 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है. 27 फरवरी को कंपनी का मार्केट कैप 1,36,235.28 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 2,43,562.49 करोड़ पर आ गया है. इसका मतलब है कि पांच दिनों में कंपनी का मार्केट कैप 1,07,327.21 करोड़ रुपये तक बढ़ चुका है.

निवेशकों को हुआ कितना फायदा
कंपनी के रिटेल निवेशकों की रिकवरी होने के साथ नए निवेशकों यानी जिन निवेशकों ने 27 फरवरी को 1,157 रुपये के लो प्राइस पर एक लाख रुपये का निवेशक किया था, उन्हें पांच दिनों में मोटा फायदा हो चुका है. 1,157 रुपये के प्राइस पर किसी निवेशक ने लाख रुपये के निवेश किया होगा तो उसे 86 शेयर मिले होंगे. जिनकी वैल्यू मौजूदा समय में 1,83,610 रुपये पहुंच गई होगी. इसका मतलब है कि निवेशकों को पांच दिनों में 83610 रुपये का प्रॉफिट हो चुका है.

Share:

Next Post

जेल में मनेगी सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Mon Mar 6 , 2023
नई दिल्ली: आबकारी नीति में घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को बड़ा झटका लगा है. सीबीआई आज यानि सोमवार को सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. पेशी के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज […]