img-fluid

नीट पीजी 2025 की परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

May 30, 2025

नई दिल्ली: नीट पीजी 2025 परीक्षा (NEET PG 2025 Exam) का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर एक ही पाली में किया जाएगा. दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान आज, 30 मई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एग्जाम एक पाली में आयोजित करने का फैसला सुनाया. एग्जाम का आयोजन 15 जून को सीबीटी मोड में किया जाएगा. पहले परीक्षा दो पालियों में आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को निर्देश दिया कि वह NEET PG 2025 की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में न करें, बल्कि एक शिफ्ट में सुनिश्चित करें. कोर्ट नेएनबीई को निर्देश दिया कि वह पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए एग्जाम को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की व्यवस्था करे. कोर्ट ने कहा कि 15 जून को होने वाली परीक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए अभी भी समय बचा है. शीर्ष अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि निकाय के पास केंद्रों की पहचान करने के लिए अभी भी पर्याप्त समय है.


दूसरे राहत दावे से संबंधित मुद्दे पर परीक्षा समाप्त होने के बाद विचार किया जाएगा. प्रतिवादियों की ओर से दिया गया एक और तर्क यह है कि भले ही परीक्षा निकाय अधिक केंद्रों की पहचान करने के लिए एक संदर्भ देता है, लेकिन उसे अधिक समय की आवश्यकता हो सकती है. जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा आयोजित करने में देरी हो सकती है और सभी परिणामी परामर्श और प्रवेश आदि में देरी हो सकती है, जो इस अदालत द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप नहीं होगा. कोर्ट ने कहा कि यह तर्क भी अस्वीकार किया जाता है.

नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 2 जून को जारी की जाएगी. सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं जारी की जाएगी. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सिटी स्लिप भेजेगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे.

एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से करीब चार दिन पहले जारी किया जाएगा. प्रवेश पत्र परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना हाॅल टिकट के किसी को भी एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

Share:

  • सिक्किम में बड़ा हादसा, नदी में गिरी पर्यटकों से भरी गाड़ी, 1 की मौत, 8 लापता

    Fri May 30 , 2025
    गंगटोक। सिक्किम (Sikkim) के उत्तरी मंगन जिले (North Mangan District) में गुरुवार की रात हुए एक दर्दनाक हादसे में एक पर्यटकों से भरी एक गाड़ी तीस्ता नदी में जा गिरी। इस गाड़ी में 11 पर्यटक सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, और 8 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved