• img-fluid

    अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच से पहले ओपनर चोटिल

  • September 09, 2024

    नई दिल्‍ली । न्यूजीलैंड के खिलाफ (against New Zealand)आज यानी सोमवार 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan team)को एकमात्र टेस्ट मैच खेलना (Playing a single Test match)है। हालांकि, इससे पहले न्यूजीलैंड की मेजबानी भारत में कर रही अफगानिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। अनुभवी ओपनर इब्राहिम जादरान चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वे इस टेस्ट मैच के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी नहीं खेले गेंदे।

    अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया, “शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बाएं पैर में टखने की मोच के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। एसीबी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और जल्द ही मैदान पर उनकी वापसी की उम्मीद करता है।”


    इब्राहिम जादरान एक ओपनर के तौर पर टीम को मजबूती देते हैं और अब उनको इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव भी हो गा है, लेकिन चोट के आगे उनकी नहीं चली। 22 वर्षीय इब्राहिम जादरान 7 टेस्ट मैच अफगानिस्तान के लिए खेल चुके हैं और एक शतक के अलावा उन्होंने 4 अर्घशतक भी इस फॉर्मेट में जमाए हैं। थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी उनसे कराई जाती है और एक टेस्ट विकेट उनके नाम दर्ज है।

    टेस्ट मैच से ठीक पहले लगी चोट के कारण इब्राहिम जादरान का रिप्लेसमेंट भी अफगानिस्तान को नहीं मिला। अफगानिस्तान के पास अब कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के अलावा रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई, इकराम अली खिल, बहीर शाह महबूब, शहीदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर खान पक्तीन, कैस अहमद और नजत मसूद टीम का हिस्सा होंगे।

    Share:

    AFG vs NZ: उम्मीद है कि हमें भारत में एक..., क्या अफगानिस्तान के कप्तान की मांग को BCCI करेगा पूरा?

    Mon Sep 9 , 2024
    काबुल । अफगानिस्तान के कप्तान(Afghanistan captain) हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi)ने रविवार को अपनी टीम के लिए अधिक टेस्ट मैचों (Test matches)और भारत (India)में एक समर्पित घरेलू स्थल की मांग(Demand for domestic space) की ताकि प्रशिक्षण में सुधार हो सके और प्रतिद्वंद्वी टीमों पर प्रतिस्पर्धात्मक(Competitive on rival teams) बढ़त हासिल की जा सके। अफगानिस्तान मौजूदा सुरक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved