बड़ी खबर

75 साल बाद भारतीय सेना करेगी वर्दी में बदलाव, फ्लैग रैंक के अधिकारी पहनेंगे एक जैसी वर्दी

नई दिल्ली। देश की आजादी के 75 साल बाद भारतीय सेना अपनी वर्दी में बदलाव करने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मूल कैडर और नियुक्ति के बावजूद फ्लैग रैंक यानी ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक समान वर्दी की जाएगी। वहीं, सेना के कर्नल और नीचे के रैंक के अधिकारियों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना ने मूल कैडर और और नियुक्ति के बावजूद फ्लैग रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक समान वर्दी अपनाने का फैसला किया है। गौरतलब है, हाल ही में हुए संपन्न सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है।


खबरों की माने तो ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब मानकीकृत और सामान्य होंगे। वहीं अब ध्वज रैंक के अधिकारी कोई डोरी नहीं पहनेंगे।

बता दें, यह सारे बदलाव इसी साल एक अगस्त से लागू किए जाएंगे। हालांकि वहीं भारती सेना के कर्नल और नीचे के रैंक के अधिकारियों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी में कोई बदलाव नहीं होगा। गौरतलब है, भारत की सेना में 16 रैंक होती हैं। इन रैंकों को तीन कैटेगरी में बांटा जाता है।

Share:

Next Post

‘फिल्म देखो रुपये कमाओ’, इस फिल्म को पूरा देखने पर वेबसाइट देगी पूरे 82 हजार रुपए

Tue May 9 , 2023
डेस्क। पैसे कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। हालांकि, अच्छा फल कड़ी मेहनत और लगन से ही मिलता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपको कुछ नहीं करना है, बस एक फिल्म देखनी है और 82 हजार रुपये आपके तो क्या आप मानेंगे? जाहिर-सी बात है कि आपको ये मजाक लगेगा, लेकिन […]