मनोरंजन

‘फिल्म देखो रुपये कमाओ’, इस फिल्म को पूरा देखने पर वेबसाइट देगी पूरे 82 हजार रुपए

डेस्क। पैसे कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। हालांकि, अच्छा फल कड़ी मेहनत और लगन से ही मिलता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपको कुछ नहीं करना है, बस एक फिल्म देखनी है और 82 हजार रुपये आपके तो क्या आप मानेंगे? जाहिर-सी बात है कि आपको ये मजाक लगेगा, लेकिन यह बात सोलह आने सच है। एक वेबसाइट अपने अनोखे ऑफर की वजह से खूब चर्चा में है। जिसके तहत अगर आप ‘फास्ट एंड फ्यूरियस‘ मूवी के सारे पार्ट देखते हैं, तो वादे के मुताबिक ये वेबसाइट आपको एक हजार डॉलर यानी (लगभग 82 हजार रुपये) देगी।

दरअसल, फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फास्ट एक्सफास्ट एक्स 19 मई को रिलीज हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘फाइनेंस बज’ नाम की एक वेबसाइट है, जो ये कमाल का ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर को फास्ट एंड फ्यूरियस क्लेम एडजस्टर नाम दिया गया है। शर्त के मुताबिक, आपको एक्शन से भरपूर ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फिल्म सीरीज के सारे पार्ट देखने होंगे। हमें पता है कि आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा। जी हां, परेशान मत होइए आपको सभी 10 पार्ट एक साथ नहीं देखने हैं।


अगर आप सोच रहे हैं कि ये वेबसाइट ऐसा कर रही तो इसके पीछे भी बड़ा कारण है। दरअसल, इसके पीछे का उद्देश्य हर फिल्म में होने वाली कार एक्सीडेंट से हुए नुकसान को ट्रैक करना है। प्रतियोगिता के विजेता को फिल्मों में होने वाले सभी कार क्रैश को सावधानीपूर्वक नोट करना होगा। साथ ही ये भी नोट करना होगा कि कौन कारें इसमें शामिल हैं और उसे कितना नुकसान हुआ है।

तो वहीं इस वेबसाइट ने अपनी प्रेस रिलीज में यह लिखा है, ’19 मई को फास्ट एक्स की आगामी रिलीज से पहले, हम फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी में सभी 10 फिल्में देखने के लिए किसी की तलाश कर रहे हैं। ये करीब 20 घंटे का होगा. जिसके दौरान आप सभी कार दुर्घटनाओं से हुए नुकसान को ट्रैक करेंगे। हमारी टीम फ्रैंचाइजी के लापरवाह ड्राइविंग के इन्स्योरेन्स इम्पैक्ट का अनुमान लगाने के लिए इन आंकड़ों का इस्तेमाल करेगी’।

रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट इसके लिए आपको अलग से 100 डॉलर का भुगतान करेगी। हालांकि, यह ऑफर केवल अमेरिका में रहने वाले लोगों के लिए ही है। फिल्म में विन डीजल, जेसन स्टसेहेम से लेकर ड्वेन जॉनसन ने कमाल की एक्टिंग की है।

Share:

Next Post

खरगोन हादसे में मृतकों की संख्या 22 हुई, PM मोदी-अमित शाह ने दुख जताया, मुआवजे का ऐलान

Tue May 9 , 2023
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दुख जताया है. पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर पीएम मोदी का बयान जारी किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा, ‘खरगोन […]