मुंबई। महाराष्ट्र में हिंदू वोट को लेकर महायुती और महा विकास अगाड़ी गठबंधन (Maha Vikas Aghadi alliance) के घटक दलों में जमकर होड़ मची हुई है। एक तरफ बीजेपी हिंदुओं के हितैषी होने का दावा करती है तो दूसरी तरफ शिवसेना (UBT) भी इसी बुनियाद पर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के लिए आरएसएस और उसके साथी करीब 65 संगठन जमीन पर काम कर रहे हैं। इन संगठनों ने मिलकर ‘सजग रहो’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के जरिए ना केवल बीजेपी की मदद करने का प्रयास हो रहा है बल्कि हिंदुओं को एकत्रित करने के नाम पर उद्धव ठाकरे की पार्टी की जड़ें कमजोर करने की भी कोशिश हो रही ैह।
इस अभियान में जो संगठन हिस्सा ले रहे हैं उनमें से कुछ के नाम, चाणक्य प्रतिष्ठान, मातंग साहित्य परिष्द और रणरागिनी सेवाभावी संस्था हैं। इसके अलावा संघ के सभी प्रांत, कोंकण, देवगिरी, पश्चिम महाराष्ट्र और विदर्भ में आरएसएस की शाखाएं इस अभियान का हिस्सा हैं। ये बैठकें बीजेपी के समर्थकों और अन्य वोटरों को लेकर होंगी। कई वोटर ऐसे हैं जो किसी कारणवश बीजेपी से कटे हैं। उन्हें जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इन बैठकों में बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं का मुद्दा उठाकर इसे चुनावी रंग दने की कोशिश होगी। इस कार्यक्रम को आरएसएस आधिकारिक रूप से आयोजित नहीं कर रहा है। इसे स्वयंसेवकों का कदम बताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved