img-fluid

मेक्सिको के बाद कनाडा को भी डोनाल्ड ट्रंप ने दी महीने की मोहलत, 30 दिन के लिए टाला टैरिफ वॉर

February 04, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मेक्सिको (Mexico) के बाद अब कनाडा (Canada) को भी 30 दिन की राहत दी है. कनाडा के खिलाफ टैरिफ को एक महीने के लिए टाल दिया गया है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप से फोन पर बातचीत के बाद बताया कि कनाडा पर अमेरिका के द्वारा लगाया जाने वाला टैरिफ फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. एक दिन पहले अमेरिका ने कनाडा पर 25 फीसदी का भारी टैरिफ लगाया था, जिससे ट्रेड वॉर का खतरा पैदा हो गया था.


ट्रूडो ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने करीब 30 दिनों के लिए टैरिफ को रोकने पर सहमति जताई है, क्योंकि ओटावा ने ट्रंप द्वारा उठाए गए सीमा संबंधी चिंताओं पर अधिक सहयोग का वादा किया और सीमा सुरक्षा प्रयासों को बढ़ावा देने पर सहमति जताई.

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अवैध इमिग्रेशन और मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कनाडा, मैक्सिको से होने वाले ज्यादातर इंपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत और चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्देश दिया था. यह फैसला मंगलवार आधी रात से लागू होना था. कनाडा और मैक्सिको ने जवाबी कार्रवाई में जवाबी टैरिफ की बात कही थी.

मेक्सिको पर भी रोकी गई टैरिफ
कनाडा से पहले मेक्सिको की राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी ट्रंप से बात हुई और वे मेक्सिको पर टैरिफ को तत्काल प्रभाव से एक महीने तक रोकने के लिए सहमत हुए हैं. राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि मेक्सिको अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी से बचने के लिए तुरंत सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड तैनात करेगा.

राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि वह और ट्रंप बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच फिलहाल कोई बैठक तय नहीं है. उधर ट्रंप ने भी मेक्सिकन राष्ट्रपति के साथ हुए इस शॉर्ट-टर्म समझौते की पुष्टि की और बताया कि तत्काल प्रभाव से एक महीने के लिए टैरिफ को रोका गया है.

Share:

बस ड्राइवर भी जानता है विराट कोहली की कमजोरी? रेलवे के पेसर हिमांशु सांगवान का बड़ा दावा

Tue Feb 4 , 2025
नई दिल्‍ली । विराट कोहली (Virat Kohli)की कमजोरी अब शायद(weakness now maybe) बच्चे-बच्चे को पता हो चुकी है कि वे किस तरह की गेंदबाजी पर आउट (out on bowling)हो सकते हैं, क्योंकि ऐसा ही कुछ दावा रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने किया है। दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी मैच में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved