बड़ी खबर

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पहुंचकर तीनों सेना प्रमुखों ने 30 साल पुराने लम्हों को याद किया

– एक ही बैच में पढ़ाई करने वाले तीन ‘दोस्त’ दो दिन की यात्रा पर पहुंचे एनडीए

नई दिल्ली। एक ही बैच में पढ़ाई करने वाले तीन ‘दोस्त’ दो दिन की यात्रा पर एक साथ महाराष्ट्र के खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) (National Defense Academy (NDA)) पहुंचे लेकिन मौजूदा समय में यह पूर्व छात्र भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख (Chiefs of the Indian Army, Navy and Air Force) हैं। तीनों प्रमुखों ने यहां पहुंचकर अकादमी में 30 साल पूर्व बिताए पलों को याद किया, जब यहीं से दोस्ती की नींव पड़ी थी। तीनों ‘दोस्तों’ की यह कॉलेज यात्रा प्रशिक्षण और संयुक्त कौशल की भावना के लिहाज से इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि उनकी यह मातृ संस्था आज भी तीनों सेनाओं के लिए प्रशिक्षण देती है लेकिन 1991 के बाद से ऐसा दुर्लभ और अद्वितीय संयोग आज तक नहीं बन सका है।


नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया और थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय यात्रा पर 20-21 अगस्त को महाराष्ट्र के खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) पहुंचे। तीनों सेना प्रमुख 1991 में इस प्रतिष्ठित त्रि-सेवा प्रशिक्षण अकादमी एनडीए में 56वें पाठ्यक्रम के साथी रहे हैं। तीनों दोस्तों ने यहीं से एक बैच में तब पढ़ाई की थी जब एनडीए ‘संयुक्त सेवा विंग’ के नाम से जाना जाता था। भारतीय सेनाओं के प्रमुख रहते अपनी मातृ संस्था में एक साथ आने का इनका विचार न केवल अकादमी में लिए गए प्रशिक्षण को आत्मसात करने बल्कि ‘संयुक्त कौशल’ की भावना को भी दर्शाता है। इस अवसर पर तीनों प्रमुखों की ओर से नौसेनाध्यक्ष एडमिरल सिंह ने आधुनिक युद्ध की उभरती प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने मौजूदा समय में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स को आधुनिक सैन्य नेतृत्व के मूल सिद्धांतों को आत्मसात करने का भी आह्वान किया। तीनों प्रमुखों ने यहां चल रहे प्रशिक्षण और प्रशासनिक ढांचे की समीक्षा भी की। अपनी यात्रा के दौरान प्रमुखों ने सशस्त्र बलों के उन पूर्व एनडीए अधिकारियों के बलिदान की याद में बने ‘हट ऑफ रिमेंबरेंस’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति दी। तीनों सेना प्रमुखों ने अपने मूल स्क्वाड्रन ‘हंटर’ (नौसेना) और ‘लीमा’ (सेना और वायुसेना) का भी दौरा किया और संबंधित स्क्वाड्रन के कैडेट्स से बातचीत भी की। तीनों प्रमुखों ने यहां पहुंचकर अकादमी में 30 साल पूर्व बिताए पलों को याद किया जब यहीं से दोस्ती की नींव पड़ी थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राजनाथ सिंह, योगी, मायावती, अखिलेश सहित कई नेताओं ने कल्याण सिंह के निधन पर दी श्रद्धांजलि

Sun Aug 22 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल (former Governor of Rajasthan) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के निधन पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि दिया। लखनऊ के सांसद […]