img-fluid

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद डोमेस्टिक में जलवा बिखेर रहे जेम्स, 42 की उम्र में बनेंगे कप्तान…

June 18, 2025

लंदन। 42 की उम्र में अपनी फिटनेस और लाजवाब गेंदबाजी (Fitness and Excellent Bowling) से दुनिया को हैरान कर देने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब वह कप्तानी के रोल में भी खुदको साबित करना चाहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) से संन्यास ले चुके इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं। 42 साल की उम्र में भी एंडरसन की गेंदबाजी में पहले जैसा पैनापन है। एंडरसन अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों में लंकाशायर की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि मौजूदा कप्तान मार्कस हैरिस अपने बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। 42 वर्षीय एंडरसन रविवार को ब्लैकपूल में केंट और चेस्टरफील्ड में डर्बीशायर के खिलाफ टीम की अगुआई करते हुए पेशेवर कप्तानी में डेब्यू करेंगे।


हाल ही में पिंडली की चोट से उबरने के बाद एंडरसन ने क्रिकेट की मैदान पर वापसी की। एक चैंपियनशिप मैच खेलने के बाद उन्होंने विटैलिटी ब्लास्ट में चार मैच खेले। एक दशक तक इस फॉर्मेट से दूर रहने के बाद जब एंडरसन ने वापसी की तो 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए।

अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, “जिमी टीम की अगुआई करेंगे और यह उनके और हमारे लिए रोमांचक है। उन्होंने केवल एक बार कप्तानी की है और वह दुबई में प्री-सीजन टूर टी20 मैच में था, इसलिए यह जिमी और खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा। जाहिर है कि मैदान के अंदर और बाहर उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है। यह उनके लिए गर्व का क्षण होगा।”

लंकाशायर ने इस सत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखे हैं, जिसमें हैरिस ने कीटन जेनिंग्स से लाल गेंद की कप्तानी संभाली है, अभियान की निराशाजनक शुरुआत के बाद, जिसके कारण मुख्य कोच डेल बेनकेनस्टीन को भी पद छोड़ना पड़ा।

एंडरसन इस गर्मी में क्लब के तीसरे चैम्पियनशिप कप्तान बनेंगे। टीम वर्तमान में डिवीजन दो में नीचे से दूसरे स्थान पर है, जिसने सात मैचों में पांच ड्रॉ और दो हार दर्ज की हैं। विटैलिटी ब्लास्ट में उनका प्रदर्शन अधिक आशाजनक रहा है, जिसमें छह मैचों में चार जीत के साथ वे नॉर्थ ग्रुप में तीसरे स्थान पर हैं।

Share:

  • गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला, कहा- "कांग्रेस को फोन टैपिंग मामले पर बोलने का नैतिक हक नहीं, क्‍योंकि..."

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में मंगलवार को गर्मी बढ़ा दी केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने, कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “फोन टैपिंग जैसे गंभीर मामले पर कांग्रेस को अब बोलने का नैतिक हक नहीं बचा है”, क्योंकि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved