खेल विदेश

फुटबॉल मैच के बाद स्टेडियम में मची भगदड़, छह की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

याओंडे। कैमरून की राजधानी याओंडे में अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के एक मैच के दौरान मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना सोमवार को हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, ओलेम्बे स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर मची भगदड़ के दौरान कुचले जाने से छह लोगों की मौत हो गई।


अफ्रीकी फुटबॉल संघ ने बताया गया कि घटना के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। घायलों की हालत जानने के जिए महासंघ की ओर से महासचिव ने अस्पताल का दौरा किया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कैमरून बनाम कोमोरोस मैच के बाद यह घटना हुई।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार शहजाद अकबर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या थी वजह

Tue Jan 25 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जवाबदेही और आंतरिक सलाहकार शहजाद अकबर ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। विपक्ष ने कहा कि शहजाद फर्जी भ्रष्टाचार के मामलों में विपक्ष को फंसाने में नाकाम रहे जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने ट्वीट किया, ‘उन्होंने प्रधानमंत्री को […]