मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बाद सरकार गठन को लेकर बैठकों (Meetings) का दौर शुरू हो गया है. महायुति (Mahayuti) में शामिल तीनों दल आज अलग- अलग बैठक कर रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के सागर बंगले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावन कुले सहित कई नेता पहुंचे हैं. इस बैठक में अगली रणनीति पर चर्चा की जा रही है.
वहीं, ताज लैंड होटल में शिंदे गुट की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में एकनाथ शिंदे को विधायक गुट का नेता चुना जाएगा. इसके अलावा आज एनसीपी अजीत पवार गुट की भी बैठक है, जिसमें उन्हें विधायक दल के नेता चुना जाएगा. यह बैठक अजित पवार के घर पर होगी.
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महायुति गठबंधन को 233 सीटें मिली हैं. इसमें बीजेपी को 132, शिंदे गुट की शिवसेना को 57, अजित गुट की एनसीपी को 41, जेएसएस को दो और एक सीट आरएसजेपी को मिली है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए यह जीत ऐतिहासिक है.
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होने वाला है. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक खबर है कि कल ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. मगर पेच सीएम फेस को लेकर फंसा हुआ है. एकनाथ शिंदे को ही कमान मिलेगी या देवेंद्र फडणवीस के सिर सजेगा सीएम पद का ताज, यह फिलहाल तय नहीं है. इसी को लेकर तीनों पार्टियां अगल-अगल बैठकें कर रही हैं.
महायुति की जीत के बाद कल फडणवीस ने कहा कि तीनों दल बैठकर सीएम पद को लेकर फैसला लेंगे. इसको लेकर कोई विवाद नहीं है. जो भी फैसला होगा सभी मानेंगे. सभी की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. फडणवीस ने कहा कि यह महाराष्ट्र को एक करने वालों की जीत है. यह जीत महाराष्ट्र में राष्ट्रीय विचार की जीत है. महाराष्ट्र में राष्ट्र विरोधी ताकतों की हार हुई है. हमने ध्रुवीकरण का प्रयास नाकाम कर दिया.
वहीं, सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. अजित पवार ने कहा कि विरोधी जीरो साबित हुए. इस जीत ने लोकसभा में हार की कमी दूर कर दी. लोगों ने विकास के नाम पर वोट किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved