बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

चावल घोटाले के बाद एमपी में मिला फंगस वाला 100 टन चना

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में घटिया चावल और घटिया गेहूं के बाद अब बैतूल में 100 टन फफूंद लगा चना छत्तीसगढ़ भेजने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने जांच के बाद खराब क्वालिटी वाले चने को गोदाम में वापस भेज दिया है।


बैतूल से छत्तीसगढ़ भेजे जा रहे 100 टन चने की खेप में फफूंद लगा और घुन लगा चना मिला है, जिसे रास्ते से ही वापस कर दिया गया है। चने का भंडारण करने वाले एमपी लॉजिस्टिक वेयर हाउस कारपोरेशन की इसमें बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस चने को छत्तीसगढ़ में गरीबो में बांटा जाना था।
बैतूल वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के प्रबंधक वासुदेव दबंड़े ने बताया कि चना चिचोली से निकला था। इसकी गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार ने शिकायत की थी, जिसके बाद चने का सैंपल लिया गया था। जांच में चना मानकों पर खरा नहीं उतरा। अब इसे नाफेड को सौंपा जाएगा।
ट्रक ड्राइवर का कहना है कि चना हम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जा रहे थे। इसी दौरान जब चने के वजन को लेकर संदेह हुआ तो हम वजन कराने के लिए रुक गए। कांटा कराने के दौरान जब चने को खोलकर देखा गया तो कुछ दाने खराब मिले।
साल 2018 में नाफेड ने बैतूल जिले के चिचोली सहित कई जगहों से समर्थन मूल्य पर चने की खरीद की थी, जिसे सरकारी और प्राइवेट वेयर हाउसों में रखवाया गया था। कोरोना काल में केंद्र सरकार के गरीबों को चने बांटे जाने के आदेश पर इसे छत्तीसगढ़ राज्य को देने के लिए कहा गया था।

Share:

Next Post

UN में अमेरिका ने जिस प्रस्ताव का किया विरोध, भारत ने उसे दिया समर्थन

Sat Sep 12 , 2020
संयुक्त राष्ट्र: भारत समेत 169 देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कोविड-19 से संबंधित प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। यह प्रस्ताव ”दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक” कोरोना वायरस पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग की पुन: पुष्टि करता है और महामारी से निपटने में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ”महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिका” को स्वीकार करता […]