जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सूर्य के बाद बुध करेंगे इस राशि में प्रवेश, इन राशियों के लिए होगा बेहद शुभ, मिलेंगे कई लाभ

ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रह परिवर्तन का विशेष महत्‍व है । ज्योतिष में सूर्य (Sun) और बुध के एक ही राशि में होने को बेहद शुभ माना जाता है। जब सूर्य और बुध एक ही राशि में होते हैं तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है। इस समय सूर्य मिथुन राशि (Gemini) में विराजमान हैं और अगले महीने 7 जुलाई को बुध भी मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य और बुध (wed) का एक ही राशि में आना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इन राशियों के जातकों को धन- लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं किन राशियों के लिए सूर्य और बुध का एक ही राशि में आना शुभ रहने वाला है…

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है।
कार्यक्षेत्र में सब आपकी तारीफ करेंगे।
लेन- देन और निवेश करने के लिए समय शुभ है।
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को शुभ फल(good fruit) की प्राप्ति होगी।
धन- लाभ होगा।
दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे।
कार्यों में सफलता के योग भी बन रहे हैं।
आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जाएगी।


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि (Scorpio) के जातकों को धन- लाभ हो सकता है।
लेन- देन और निवेश से फायदा होगा।
जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे।
नया वाहन या मकान ले सकते हैं।
कार्यों में सफलता मिलने के योग भी बन रहे हैं।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए ये समय शुभ कहा जा सकता है।
नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं।
धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।ॉ
धन- लाभ होगा।
मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा।
नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ है।
चाणक्य नीति: पुरुषों से इन 4 मामलों में हमेशा आगे होती हैं महिलाएं, जानें क्या कहती है आज की चाणक्य नीति

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।
नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

मॉडर्न लैबोरेटरीज ने कराया ब्लैक फ़ंगस का इंजेक्‍शन उपलब्‍ध, मप्र में नहीं आएगी अब कोई कमी

Fri Jun 25 , 2021
इंदौर, (हि.स.)। वर्तमान महामारी काल में कच्चे माल की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती है। परंतु, मॉडर्न लैबोरेटरी ने सेवा के संकल्प को धारण कर अपने भगीरथ प्रयासों से कच्चे माल की उपलब्धता को कम समय में सुनिश्चित कर अब उत्पादन करना शुरू कर लिया है, जोकि मध्‍य प्रदेश सहित कई राज्‍यों को आसानी से मुहैया […]