जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

संक्रामक रोग इन दो गंभीर बीमारियों का बढ़ा सकते हैं खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा

जर्मनी के बॉन विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि कुछ संक्रामक रोग संभवतः अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी तंत्रिका तंत्र (nervous system) संबंधी बीमारियों को बढ़ा सकते हैं।जर्नल ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ में प्रकाशित शोध प्रयोगशाला प्रयोगों पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि कुछ संक्रामक अणु प्रोटीन समुच्चय के अंतरकोशिकीय प्रसार को सुगम बनाते हैं, जो मस्तिष्क रोगों (brain diseases) की पहचान हैं।



शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि अनियमित श्रृंखला वाले प्रोटीन के समुच्चय तथाकथित प्रियन रोग में होते हैं। वे एक कोशिका से दूसरी कोशिका में जाने की क्षमता रखते हैं, जहां वे अपने असामान्य आकार को उसी तरह के प्रोटीन में स्थानांतरित करते हैं। इसके फलस्वरूप यह बीमारी पूरे मस्तिष्क में फैल जाती है।

कुछ इसी तरह की घटना अल्जाइमर और पार्किंसन (Alzheimer’s and Parkinson’s) रोग में होती है, जो शोधकर्ताओं के अनुसार अनियमित श्रृंखला वाले प्रोटीन के संयोजन को भी प्रदर्शित करता है। प्रियन प्रोटीन का वह प्रकार है जिसकी वजह से मस्तिष्क में सामान्य प्रोटीन श्रृंखला असामान्य प्रोटीन श्रृंखला में बदल जाती है। तंत्रिका संबंधी यह बीमारी मनुष्यों और पशुओं दोनों में पाई जाती है।

Share:

Next Post

रात में भूत का वीडियो बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, राहगीरों ने की पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

Tue Oct 26 , 2021
कानपुर: वाराणसी (Varanasi News) में एक यूट्यूबर (Youtuber) को प्रैंक (Prank) करना भारी पड़ गया. जानकारी के अनुसार लोगों को डराने की नियत से एक यूट्यूबर रात को भूत (Ghost) बनकर रात को सड़क पर निकला. मगर ये प्रैंक उसपर ही उल्टा पड़ गया. हालात इतने बिगड़ गए की यूट्यूबर को थाने भी जाना पड़ा. […]