आचंलिक

सालों इंतजार के बाद 2 बायपास मार्गों के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ

गंजबासौदा। नगर पालिका परिषद द्वारा शुक्रवार के दिन सावरकर चौक से मिर्जापुर और विद्या श्री लॉज से पचमा बायपास मार्ग के निर्माण कार्य की प्रक्रिया चालू करवा दी गई। इन दोनों ही बायपास मार्ग के निर्माण में आ रही बाधाओं यानि अतिक्रमण को नपा द्वारा जेसीबी से हटवा दिया गया। अब दोनों ही बायपास निर्माण के बाद यातायात की समस्या से और जाम से काफी हद तक नागरिकों को निजात मिल जाएगी। शुक्रवार के दिन सबसे पहले नपा अमला सावरकर चौक पर दल बल के साथ पहुंच गया था। जहां इस आमले ने निर्माण कार्य के बीच में नाले के ऊपर रखी एक गुमटी को हटवाया। इसके अलावा नाले के बगल से लगा हुआ बायपास मार्ग का रास्ता सुलभ तरीके से बनवाने के लिए मौके पर ही इसका भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, पार्षद गण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इसी तरह पूरा नपा अमला इस भूमि पूजन के बाद सिटी थाने के सामने विद्याश्री लाज पहुंचा। जहां बाईपास मार्ग के निर्माण में आ रही बाधा यानि अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटवाया गया। वहीं कुछ अतिक्रमण अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं हटा लिया गया। वहीं कुछ अतिक्रमण अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं हटा लिया गया। बाद में ठेकेदार सहित नपा अमले ने पूरे बायपास मार्ग का निरीक्षण कर इसके निर्माण की प्रक्रिया चालू करवाई।
सावरकर चौक से मिर्जापुर की ओर जाने वाले इस बायपास मार्ग के निर्माण से सिटी से त्योंदा रोड पहुंचने में नागरिकों को काफी कम समय लगेगा। वही पचमा बाईपास से वाहन चालक थाना की ओर आ जा सकेंगे। लता इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इन दोनों ही बायपास मार्ग के बीच में पुलिया और साइड वाल की जहां आवश्यकता होगी वहां गुणवत्तापूर्ण काम किया कराया जाएगा।



दोनों ही बायपास मार्गों के निर्माण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव सहित पूरी परिषद ने पहले ही निर्णय ले लिया था। जिसके बाद इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कराई गई और इसके जल्द से जल्द निर्माण के लिए ठेका दे दिया गया। बीच में दोनों ही बायपास मार्गों के रुकावट और कुछ अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। शुक्रवार के दिन दोनों ही बायपास मार्ग के निर्माण प्रक्रिया चालू हो जाने से नगर को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

इनका कहना है-
वास्तव में यह है नगर विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है और दोनों ही बाईपास निर्माण के लिए नपा परिषद ने एकमत होकर निर्णय लिया था। दोनों के निर्माण के बाद यातायात सुगम और सुलभ बन जाएगा।
श्रीमती शशि अनिल यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गंजबासौदा

फोटो 1,2

Share:

Next Post

माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले दल ने की प्रशासनिक अधिकारियों से भेंट

Sat Dec 31 , 2022
पर्यावरण, सड़क सुरक्षा व सामाजिक सुधार के संदेश लेकर निकला है युवाओं का दल गुना। माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 35 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले सामाजिक सामाजिक डेंजरस एडवेंचर्स स्पोर्टस लॉगेस्ट वर्ल्ड टूर बाय ऑन फुट, गिनीज बुक/ लिम्का बुक इंडिया स्टार बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर […]