बड़ी खबर

उम्र 30 साल, 50 से ज्यादा केस, गैंग में 600 शार्प शूटर… जानें लॉरेंस बिश्नोई की क्राइम कुंडली


नई दिल्लीः पंजाब के नामी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम 30 गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने दावा किया है कि इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है. कनाडा में मौजूद बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई को देश के बड़े गैंगस्टरों में से एक माना जाता है.

कई राज्यों के लिए सिरदर्द है लॉरेंस
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के लिए सिरदर्द बना हुआ है. लॉरेंस फिलहाल मकोका के तहत दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. वह महज 30 साल का है, लेकिन उस पर 50 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. माना जाता है कि वह तिहाड़ से ही अपना गैंग चलाता है.

बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में 100, 200 नहीं बल्कि 600 से ज्यादा कुख्यात शॉर्प शूटर शामिल हैं. ये शार्प शूटर देश भर में फैले हुए हैं और डरा-धमकाकर गैंग के लिए वसूली करते हैं. स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर आदित्य ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके खास गुर्गे नरेश शेट्टी, संपत नेहरा से करीब एक महीने तक पूछताछ की थी. तब पता चला था कि लॉरेंस के गैंग में 600 शार्प शूटर हैं. इन्हें भरपूर फंडिंग मिलती है. ऐशो आराम की जिंदगी मिल रही है और टारगेट भी मिल रहे हैं.

सलमान खान भी रहे हैं उसके निशाने पर
सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फ़िल्म रेडी की शूटिंग के दौरान अपने गुर्गों के जरिये सलमान पर हमले पर प्लान बनाया था, लेकिन मनमाफिक हथियार न मिलने से ये प्लान फेल हो गया. बिश्नोई ने अपने खास नरेश शेट्टी को सलमान खान पर हमले का जिम्मा सौंपा था. झज्जर के रहने वाले गैंगस्टर नरेश शेट्टी ने 2020 के जनवरी महीने में भी पूरा एक महीना मुंबई में रुककर कई बार सलमान खान के घर की रेकी की. लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया.


प्रोटेक्शन मनी, फिरौती, वसूली मुख्य काम
नरेश शेट्टी को गैंगस्टर काला जठेड़ी का गुरु बताया जाता है. कहा जाता है कि शेट्टी ने ही काला जठेड़ी को जुर्म की दुनिया के गुर सिखाए. लॉरेंस बिश्नोई को इस मुकाम तक लाने में जग्गू, नरेश शेट्टी, संपत नेहरा और मर चुके गैंगस्टर सुक्खा का हाथ माना जाता है. स्पेशल सेल के अधिकारियों की मानें तो ट्रैवल एजेंट, अस्पताल मालिक, डायमंड कारोबारी, गुटखा कारोबारी, अफीम कारोबारी, शराब कारोबारी, रेस्टोरेंट मालिक आदि बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहते हैं. इनसे वो प्रोटेक्शन मनी, अवैध वसूली, फिरौती की मांग की जाती है.

पंजाब के कई सिंगरों को दी है धमकी
लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सलमान खान और मूसेवाला ही नहीं, पंजाब के चार मशहूर पंजाबी सिंगर रहे हैं. सुरक्षा कारणों से हम उनके नामों का खुलासा नहीं कर रहे हैं. लॉरेंस पंजाब में अपना सिक्का जमाना चाहता है, इसीलिए वो चाहता है कि ये सिंगर उसके मन मुताबिक काम करें. प्रोटक्शन मनी पहुंचाएं. लेकिन शायद उसकी धमकियों को तवज्जो नहीं मिली, इसलिए वो इनकी जान का दुश्मन बना हुआ है.

छात्र संघ का नेता रहा है बिश्नोई
22 फरवरी 1992 को पंजाब के फजिल्का में पैदा हुआ लॉरेंस बिश्नोई परिवार से काफी मजबूत है. करोड़ों की संपत्ति का मालिक है. उसने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. वह छात्र संघ का चुनाव भी लड़ चुका है, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था.

उसी के बाद लॉरेंस की जिंदगी की गाड़ी जुर्म के रास्ते पर चलने लगी. बिश्नोई दर्जनों बार जेल जा चुका है. जेल से बाहर आते ही वह फिरौती, वसूली, लूट, डकैती, हत्या आदि की वारदातों को अपने गैंग के जरिये अंजाम दिलवाने लगता है. उसके गैंग के पास तमाम आधुनिक हथियार हैं. बिश्नोई पर हाल में मकोका भी लगाया गया है. पहलवान सुशील कुमार पर भी काला जठेड़ी और बिश्नोई से संबंध रखने के आरोप लग चुके हैं.

कई गैंग मुहैया कराते हैं पैसा, पावर
लॉरेंस बिश्नोई को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरी ने जरायम की दुनिया के पैंतरे सिखाए. पंजाब के भगवानपुर का रहने वाला जग्गू सबसे अमीर गैंगस्टर बताया जाता है. एक वक्त था, जब पंजाब की राजनीति और अपराध जगत में जग्गू का नाम था. बीते साल पुलिस ने जग्गू के 2 करोड़ के हथियार पंजाब से बरामद किए थे. फिलहाल जग्गू भी तिहाड़ में बंद है. लेकिन वह बिश्नोई गैंग को हथियार, पैसा, पावर मुहैया कराता रहा है.

Share:

Next Post

हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच, CM मान का ऐलान

Mon May 30 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की उनके परिजनों की मांग स्वीकार कर ली है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती करने के मामले में डीजीपी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में […]