img-fluid

कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कटौती करेगी एयर इंडिया, इन शहरों की फ्लाइट की सस्पेंड, अहमदाबाद हादसे के बाद लिया फैसला

June 20, 2025

नई दिल्‍ली । एयर इंडिया (Air India) ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। इसके मुताबिक कंपनी कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (International flights) में कटौती करेगी। इसके अलावा तीन विदेशी रास्तों पर उड़ान सेवाएं बहाल रहेंगी। एयर इंडिया ने इस बारे में बयान जारी किया है। इसके मुताबिक विमानन कंपनी 21 जून से 15 जुलाई के बीच हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती करेगी। इसके अलावा तीन विदेशी मार्गों पर सेवाएं निलंबित (Services suspended) रहेंगी। अहमदाबाद में 12 जून को हुए घातक विमान हादसे के बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी व्यवधानों से जूझ रही है। कंपनी ने कहाकि 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कटौती करने का उद्देश्य शेड्यूल स्थिरता को बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।

इन तीन शहरों की उड़ान रहेगी ठप
गौरतलब है कि विमानन कंपनी ने एक दिन पहले कहा था कि वह बड़े यात्री विमानों से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत की अस्थायी कमी करेगी, जिसके बाद यह विस्तृत घोषणा की गई। एअर इंडिया ने एक बयान में कहाकि यह कटौती 21 जून, 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई 2025 तक चलेगी। दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) पर 15 जुलाई तक सेवाएं निलंबित रहेंगी। विमानन कंपनी के अनुसार, दिल्ली-नैरोबी मार्ग पर प्रति सप्ताह चार उड़ानें हैं, जबकि अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) मार्गों पर प्रति सप्ताह तीन उड़ानें हैं।


इन इंटरनेशनल रूट्स पर असर
इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों की संख्या कम की जाएगी। उत्तरी अमेरिका के जिन मार्गों पर उड़ानों की संख्या कम होगी, उनमें दिल्ली-टोरंटो, दिल्ली-वैंकूवर, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो और दिल्ली-वाशिंगटन शामिल हैं। बयान के मुताबिक, यह कटौती स्वैच्छिक रूप से उड़ान-पूर्व सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्णय के साथ-साथ पश्चिमी एशिया में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अतिरिक्त उड़ान अवधि को समायोजित करने के कारण हुई है।

अहमदाबाद में हुआ था दर्दनाक हादसा
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी। यह फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ ही देर के बाद हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, एक व्यक्ति बच गया था। इसके अलावा जिस अस्पताल के मेस पर यह विमान गिरा, वहां के कई डॉक्टरों और अन्य लोगों की मौत हो गई थी। विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी अपनी जान गंवा दी।

Share:

  • अहमदाबाद : क्रैश विमान के ब्लैक बॉक्स की दिल्ली में हो रही जांच, अमेरिका भेजने का सरकार ने किया खंडन

    Fri Jun 20 , 2025
    नई दिल्ली. एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI-171 (Flight AI-171) के दुखद हादसे के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि विमान के ब्लैक बॉक्स (black box) अमेरिका ( America) भेजे जा रहे हैं. लेकिन अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने इसका खंडन करते हुए इसे गलत और भ्रामक बताया है. मंत्रालय ने सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved