देश

15 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ 4 घंटे पहले ही उड़ा एयर इंडिया का विमान, फिर….

विजयवाड़ा (Vijayawada) । आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा (Vijayawada) एयरपोर्ट से कुवैत (Kuwait) के लिए जा रही फ्लाइट अपने समय से चार घंटे पहले ही रवाना हो गई। इस वजह से 15 से यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए। घटना बुधवार की है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स-695 को विजयवाड़ा हवाईअड्डे से दोपहर 1:10 बजे कुवैत के लिए रवाना होना था, लेकिन इसने सुबह 9:55 बजे ही उड़ान भर दी।


विजयवाड़ा से कुवैत जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ान में 15 से अधिक यात्री सवार नहीं हो सके। पहले फ्लाइट को 4 घंटे बाद रवाना होना था। एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि इसकी जानकारी यात्रियों को दी गई थी। हालांकि, यात्रियों ने दावा किया कि उन्हें जानकारी नहीं दी गई। जिन लोगों ने एजेंटों के माध्यम से टिकट बुक किया था, उन्हें एजेंटों द्वारा पुनर्निर्धारण के बारे में सूचित नहीं किया। गन्नावरम हवाई अड्डे के निदेशक लक्ष्मीकांत रेड्डी (Director Laxmikant Reddy) ने कहा, उन यात्रियों को कुवैत की उड़ान के लिए अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

Share:

Next Post

पाकिस्तानः मुफ्त आटा वितरण के दौरान भगदड़, 11 लोगों की मौत, 60 घायल

Thu Mar 30 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में हाल के दिनों में सरकारी वितरण कंपनी (public distribution company) से मुफ्त आटा लेने की कोशिश में महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत (At least 11 people including women died) हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया […]