img-fluid

Air India ने अब लखनऊ से दिल्ली के बीच दो उड़ानों को 25 दिन के लिए किया निरस्त

June 22, 2025

लखनऊ। एयर इंडिया (Air India) ने अपनी लखनऊ से दिल्ली (Lucknow and Delhi) के बीच दो फ्लाइटें 25 दिन के लिए निरस्त (Two flights canceled for 25 days) कर दी हैं। इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है। जिन लोगों ने टिकट बुक करा रखे थे उनको रिफंड या बाद में यात्रा करने का विकल्प दिया जा रहा है। एयर इंडिया (Air India.) की अहमदाबाद हादसे के बाद से लखनऊ से संबंधित 13 से अधिक फ्लाइटें अचानक निरस्त हुई हैं। इनमें चार एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैं। एक दिन पहले ही एयर इंडिया की तीन फ्लाइटें निरस्त कर दी गईं।


एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2460 दिल्ली से 22:20 बजे आती है। इसके बाद लखनऊ से एआई 2461 यहां से 22:50 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरती है। इन दोनों फ्लाइटों को 21 जून से 15 जुलाई तक निरस्त् कर दिया गया है। फिलहाल फ्लाइटें निरस्त करने की वजह ऑपरेशन कारणों को बताया गया है।

सभी विमानों की सघन जांच में जुटी कम्पनी
उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि एयरलाइंस दो श्रेणियों में परिचालन करती है। एयर इंडिया के पास 194, एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में 103 यानी कुल 297 विमान हैं। इन सभी विमानों की एक -एक कर सघन जांच कराई जा रही है। एयर इंडिया घरेलू उड़ानों के लिए नैरो बॉडी एयरबस ए 319, एयरबस ए 320, एयरबस ए 320 नियो, एयरबस ए 321 और एयरबस ए 321 नियो प्रयोग कर रही है।

हवा में गोता लगाने वाली उड़ान की मांगी रिपोर्ट
वहीं पिछले हफ्ते सोमवार को गोवा से लखनऊ आ रही फ्लाइट के हवा में नीचे गोता खाने के मामले में डीजीसीए ने एयरलाइंस से रिपोर्ट तलब की है। वहीं, एयरलाइंस ने इस घटना के पीछे टर्बुलेंस को वजह बताया है। गोवा से इंडिगो के विमान के सोमवार को उड़ान भरते ही यह घटना हुई थी। लखनऊ में विमान उतरने के बाद एक महिला यात्री ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया था। अलहमरा खान ने बताया था कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6811 शाम 6:15 बजे लखनऊ उतरती है। विमान गोवा से रवाना हुआ तो अचानक गोता लगाने लगा। यात्री दहशत में आ गए। डीजीसीए ने एयरलाइंस से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

Share:

  • अहमदाबाद प्लेन क्रेश : DNA टेस्ट से 247 पीडि़तों की पहचान, 232 शव परिजनों को सौंपे गए

    Sun Jun 22 , 2025
    नई दिल्ली. 12 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए भयावह विमान हादसे (plane crash) का शिकार हुए लोगों की पहचान का काम तेजी से चल रहा है. शनिवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 247 शवों की पहचान डीएनए टेस्ट (DNA test) के जरिए हो चुकी है और उनमें से 232 शव परिजनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved