मनोरंजन

जब पति अभिषेक को ‘अमिताभ का बेटा’ कहे जाने पर भड़क गईं ऐश्वर्या राय, दिया था जबरदस्त जवाब


डेस्क। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया था, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक के साथ करीना कपूर नजर आई थीं और उनकी भी यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म के बाद करीना कपूर का करियर तो चल पड़ा था, लेकिन अभिषेक बच्चन को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया। इतना ही नहीं, कई बार उन्हें अपनी एक्टिंग की वजह से ट्रोल भी होना पड़ा है। ऐसे में अभिषेक को ‘अमिताभ का बेटा’ कहकर संबोधित किया जा चुका है, जिस पर एक बार ऐश्वर्या राय ने जवाब दिया था।

अभिषेक बच्चन को ‘अमिताभ बच्चन का बेटा’ और ‘ऐश्वर्या राय का पति’ लोगों द्वारा अक्सर कहा जाता है, जिस पर एक बार ऐश्वर्या राय ने जवाब दिया था। साल 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें अभिषेक से ये सवाल किया गया था कि क्या अमिताभ का बेटा और ऐश्वर्या का पति कहे जाने से उन्हें परेशानी होती है?’ इस पर अभिषेक बच्चन ने जवाब देते हुआ कहा था, ‘बिल्कुल नहीं, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।’


हालांकि, ऐश्वर्या राय को यह सवाल कुछ खास पसंद नहीं आया था और उन्होंने इस सवाल पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि यह सवाल हर समय उन पर थोपा जाना अनुचित है, क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वह अपने काम में काफी अच्छे हैं और उन्होंने अपने लिए एक जगह बनाई हुई है।’ इस दौरान ऐश्वर्या राय ने अपना उदाहरण देते हुए ये भी कहा कि मैंने बीच में अपनी बात इसलिए रखी है क्योंकि मैं भी खुद से कई बार पूछ चुकी हूं कि क्या मॉडल रहने की वजह से मुझे भी ऐसे रोल मिल रहे हैं, जहां मैं खूबसूरत लगूं। वैसे सच यह है कि हम सभी अच्छा काम कर रहे हैं।

हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब ऐश्वर्या राय ने अपने पति का बचाव किया था। एक बार ऐश्वर्या ने अपने इंटरव्यू में अभिषेक की अच्छाइयों के बारे में बताया था। ऐश्वर्या राय ने कहा था, ‘अभिषेक सिंपल, उदार और सभ्य लड़के हैं। मुझे उनकी इसी क्वालिटी से प्यार है। वह पागल और सख्त हैं। मैं उस आदमी के साथ नहीं रह सकती हूं, जो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चिंता में रहे। अभिषेक ऐसे बिल्कुल नहीं हैं।’

Share:

Next Post

इंदौर के 68 हजार उज्ज्वला गैस कनेक्शन वाले परिवारों को मिलेगा 200 रुपए की सब्सिडी का लाभ

Thu May 26 , 2022
इंदौर। सरकार द्वारा पिछले हफ्ते  की गई घोषणा के अनुसार शहर सहित सारे इंदौर जिले (Indore District) में उज्ज्वला गैस योजना (Ujjwala Gas Scheme) से लाभान्वित परिवारों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।  इस हिसाब से शहर सहित सारे जिले  के उज्ज्वला गैस योजना (Ujjwala Gas Scheme) वालों को लगभग 1 […]