इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के 68 हजार उज्ज्वला गैस कनेक्शन वाले परिवारों को मिलेगा 200 रुपए की सब्सिडी का लाभ

इंदौर। सरकार द्वारा पिछले हफ्ते  की गई घोषणा के अनुसार शहर सहित सारे इंदौर जिले (Indore District) में उज्ज्वला गैस योजना (Ujjwala Gas Scheme) से लाभान्वित परिवारों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।  इस हिसाब से शहर सहित सारे जिले  के उज्ज्वला गैस योजना (Ujjwala Gas Scheme) वालों को लगभग 1 करोड़ 36 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इंदौर जिला प्रशासन  के आधीन खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंदौर सहित सारे जिले में लगभग 68 हजार परिवार हैं, जिनको उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया है। इन सभी को 200 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलेगा।


साढ़े 9 लाख गैस कनेक्शनधारियों को 25 रुपए से भी कम सब्सिडी

उज्ज्वला गैस (Ujjwala Gas Scheme) वालों को जहां सरकार 200 रुपए की सब्सिडी दे रही है, वहीं गैर उज्ज्वला वाले परिवारों को 25 रुपए से भी कम यानी 21 रुपए 43 पैसे सब्सिडी दे रही है। खाद्य विभाग के अनुसार शहर सहित  इंदौर जिले में  लगभग 9 लाख घरेलू गैस कनेक्शन हैं। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी के सबसे ज्यादा गैस कनेक्शन हैं, वहीं भारत पेट्रोलियम गैस कम्पनी के सबसे कम गैस कनेक्शन हैं। इन तीनों के अलावा शहर में कई परिवारों ने अवंतिका गैस कनेक्शन ले रखे हैं।

Share:

Next Post

बेटी मालती को लेकर ऐसा सोचते हैं निक जोनस, एक शो के दौरान किया खुलासा

Thu May 26 , 2022
डेस्क। निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा इस साल जनवरी में सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। प्रियंका और निक ने मदर्स डे के मौके पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की थी। कपल अपनी बच्ची की प्राइवेसी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं। इसके बावजूद उनका कहना था कि अस्पताल से लीक हुए आधिकारिक दस्तावेजों […]