उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

UP Election: कैराना से नाहिद हसन को सपा प्रत्याशी बनाने पर घिरे अखिलेश, SC से सपा की मान्यता रद्द करने की मांग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से गैंगस्टर नाहिद हसन को प्रत्याशी बनाकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव घिर गए हैं। भाजपा नेता व वकील अश्विनी उपाध्याय ने चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को यादव पर मुकदमा चलाने व सपा की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया जाए।

याचिका में कहा गया है कि चुनाव में उम्मीदवार तय करने के मामले में सपा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। इसलिए उसकी मान्यता खत्म की जाए। उपाध्याय ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि यूपी के कैराना से नाहिद हसन को उतारकर सपा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है।


अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कैराना से एक गैंगस्टर को चुनाव मैदान में उतार दिया। सपा ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड अपने ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट पर जारी नहीं किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में भी कोई जानकारी नहीं दी गई।

यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाहिद की बहन को टिकट
उधर, नाहिद हसन को यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सपा ने उनका टिकट काट दिया है। इसके बाद सपा ने नाहिद हसन की बहन को टिकट दिया है। हालांकि भाजपा अब भी इस मामले पर सपा पर आक्रामक रुख अपना रही है। है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर हमला बोलते हुए कहा था कि सपा की पहली ही लिस्ट से उसके इरादे साफ हैं कि वह पश्चिम यूपी को गुंडाराज में झोंकने की तैयारी में है।

Share:

Next Post

मरीज हजारों, पर होम टेस्ट किट के चलते आंकलन नहीं

Mon Jan 17 , 2022
इंदौर में संक्रमण का ठीक अनुमान नहीं…घर-घर में लोग कर रहे हैं टेस्ट इंदौर।  मात्र ढाई सौ रुपए में बाजार में मिलने वाली रेपिड टेस्ट कीड से कई लोग कोरोना की जांच कर रहे हैं और कोई लक्षण नहीं होने के चलते वे आरटीपीसीआर टेस्ट भी नहीं करा रहे हैं, जिससे उन मरीजों का आंकलन […]