img-fluid

अक्षय ने फराह के पति की वजह से अपनी ही फिल्म प्रमोट करने से कर दिया था मना

  • February 08, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। पर आज हम आपको अक्षय कुमार की उस सुर फ्लॉप फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो उनके ही प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी थी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म में लीड एक्टर थे, लेकिन उन्होंने फिल्म के प्रमोशन से मना कर दिया था। उन्होंने ये फैसला मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के पति से अनबन के बाद लिया था।

    क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?
    क्या आप पहचान पाए अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था तीस मार खान। फिल्म में कटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा जैसी हिरोइनें भी नजर आई थीं। इतना ही नहीं, फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था। हालांकि, इतना कुछ होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।



    क्यों अक्षय ने नहीं किया था फिल्म का प्रमोशन?
    दरअसल, फराह खान के पति शिरीष कुंदर इस फिल्म की एडिटिंग कर रहे थे। साथ ही वो फिल्म के डायरेक्टर भी थे। फिल्म की एडिटिंग के दौरान अक्षय कुमार और शिरीष के बीच कई सारी चीजों को लेकर मतभेद था जिससे अक्षय कुमार काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने फिल्म का प्रमोशन करने से मना कर दिया था। IMDb के मुताबिक, जब अक्षय ने फिल्म का प्रमोशन करने से मना कर दिया था तो उसके बाद फराह खान ने फिल्म का प्रमोशन किया था।

    साल 2010 में रिलीज हुई थी फिल्म
    अक्षय कुमार की फिल्म तीस मार खान साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 2.5 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

    Share:

    Mohini Mohan Dutta gets Rs 500 crore in Ratan Tata's will, know about them..

    Sat Feb 8 , 2025
    New Delhi. The will of the late industrialist Ratan Tata has been opened, in which a new name has created a sensation. This name is Mohini Mohan Dutta, who has got a huge amount in the will. This person has been given Rs 500 crore in the will. This disclosure has not only surprised everyone […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved