मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी हालिया किलर-कॉमेडी ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी चौथी सबसे बड़ी ओपनर दे दी है। फिल्म ने 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है और यह किसी भी फिल्म के लिए अच्छा कलेक्शन मना जाता है। यह फिल्म ‘मिशन मंगल’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘गोल्ड’ से कमाई में थोड़ी पीछे है। नतीजतन, अक्षय कुमार की ये सभी फिल्में टॉप 3 ओपनर में है, जबकि ‘हाउसफुल 5’ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘हाउसफुल 5’ ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी की फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन यानी शनिवार को इसमें कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है। 7 जून को ईद के मौके पर कुछ जगहों पर छुट्टी है, जिससे दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रविवार को छुट्टी होने के कारण शनिवार रात के शो में ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं। दूसरे दिन दोपहर के शो तक में फिल्म ने 14.48 करोड़ रुपये कमाए हैं। सैकनिल्क के अनुसार, शनिवार दोपहर तक फिल्म का कुल कलेक्शन अब 38.48 करोड़ रुपये है।
हाउसफुल 5 के दूसरे दिन सुबह की ऑक्यूपेंसी
हाउसफुल 5 डे 2 हिंदी (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी
सुबह के शो: 15.40%
दोपहर के शो: 40.50%
शाम के शो: 0%
रात के शो: 0%
हाउसफुल 5 के दो क्लाइमेक्स
अक्षय की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ दो वर्जन ‘A’ और ‘B’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस बार मेकर्स ने अपनी फिल्म के दो क्लाइमेक्स बनाए हैं। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। इससे पहले ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन 19.08 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं ‘हाउसफुल 3’ ने 15.23 करोड़ रुपये, ‘हाउसफुल 2’ ने 12.19 करोड़ रुपये और ‘हाउसफुल 1’ ने 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। ‘केसरी 2’ के बाद अब एक्टर अपनी इस नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved