नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए अहम है. टीम अब पुराने से नए खिलाड़ियों की ओर बढ़ रही है. छोटे फॉर्मैट में ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया हैं. वो अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने में नाकाम रहे हैं. अभिषेक के पास मैदान के चारों पर शॉट्स लगाने की काबिलियत है और उन्होंने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 47 गेंद में शतक जड़ डाला था. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अभिषेक को लेकर बड़ा बयान दिया है.
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘अभिषेक की फॉर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. अपने करियर के दूसरे टी20 मैच में ही उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था. उनमें टैलेंट भरा हुआ है, लेकिन प्रदर्शन में निखार नहीं आया है. मुझे लगता है कि यह उनके लिए आखिरी मौका है. वो अच्छा करते हैं तो यह बढ़िया बात होगी. इन 5 मैचों में उन्हें सब कुछ कर दिखाना होगा.’
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘अभिषेक को वही काम करना होगा जो संजू सैमसन ने पिछले 3 मैचों में किया है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल या कोई और ले लेगा’. अभिषेक शर्मा ने अब तक टी20 क्रिकेट में 11 पारियों में 171.81 के स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट काफी बढ़िया है, लेकिन 23.27 का औसत चिंताजनक है. अब तक अभिषेक अपने टी20 करियर में एक शतक और एक फिफ्टी लगा चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved