img-fluid

कनाडा में अमेजन बंद कर रहा अपने गोदाम, 1700 नौकरियां होंगी खत्म

January 23, 2025

डेस्क: ऑनलाइन रिटेलर अमेजन की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. अमेजन की तरफ से जानकारी दी गई कि वो आने वाले दो महीने में कनाडा के क्यूबेक में अपने गोदामों को बंद कर देगा. अमेजन के क्यूबेक में कुल सात गोदाम हैं और अमेजन इन सभी गोदाम को बंद करेगा. ई-कॉमर्स की ओर से कहा गया कि इस फैसले के बाद लंबे समय तक हमारे कस्टमर्स की बचत होने वाली है.

हालांकि, कनाडाई संघ ने कंपनी पर क्षेत्र में की गई कोशिशों को रोकने की वजह से अपनी साइटों को बंद करने का आरोप लगाया. कनाडाई संघ ने कहा कि उन्होंने सफलतापूर्वक एक गोदाम को संघबद्ध किया है. अमेजन के मुताबिक, इस फैसले के बाद ग्रेटर मॉन्ट्रियल क्षेत्र में लगभग 1,700 लोगों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी. मौजूदा समय में वहां पर 250 कर्मचारी ऐसे हैं, जो अस्थायी तौर पर काम कर रहे हैं.


अमेजन की तरफ से जानकारी दी गई कि पैकेज को बांटने के लिए स्थानीय और तीसरे पक्ष की कंपनियों को नियुक्त करेगा. अमेजन की ओर से 2020 से पहले क्यूबेक में जिस बिजनेस मॉडल को फॉलो किया गया था, वो उसे फिर से इस्तेमाल करेगा. अमेजन प्रवक्ता बारबरा एग्रेट के मुताबिक, ये फैसला यूं ही नहीं लिया गया. उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद प्रभावित कर्मचारियों को एक पैकेज दिया जाएगा.

इस पैकेज में सुविधाओं के बंद होने के बाद 14 हफ्ते तक का वेतन दिया जाएगा. साथ ही नौकरी प्लेसमेंट संसाधनों जैसे लाभ को भी इसमें शामिल किया गया है. एग्रेट ने कहा कि यहां पर कंपनी के संचालन की समीक्षा की गई, जिसके बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया.

Share:

थाईलैंड में आज से समलैंगिक कपल्स कर सकेंगे शादी, मिली कानूनी मान्यता

Thu Jan 23 , 2025
डेस्क: थाईलैंड ने समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी है. इसको लेकर वहां कानून भी बन गया है. इसके साथ ही थाईलैंड समलैंगिक विवाह को वैध करने वाला दक्षिण पूर्व एशिया का पहला और एशिया का तीसरा देश बन गया है. नेपाल और ताइवान इसको पहले ही मान्यता दे चुके हैं. देश में मैरिज इक्वलिटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved