विदेश

America: कोरोना का बच्‍चों पर अटैक, एक हफ्ते में 2.5 लाख से ज्‍यादा संक्रमित

वॉशिंगटन। कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) में भारतीय बच्चों(Indian Children) को लेकर जताई गई आशंका अमेरिकी बच्चों (american Children) पर सच साबित होती दिख रही है। यहां बच्चों (Children) पर कोरोना (Corona) का कहर टूट पड़ा है। इस समय अमेरिका के अस्पतालों (American Hospitals) में कुल 2396 कोरोना संक्रमित (Corona Infected Child) बच्चे भर्ती हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है। यही नहीं, बीते एक सप्ताह के दौरान बच्चों में संक्रमण के 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए और ये भी अपने आप में रिकॉर्ड है। महामारी (Pandemic) की शुरुआत से लेकर अब तक एक हफ्ते में बच्चों के संक्रमित होने की यह सर्वाधिक संख्या है।



फिलहाल अमेरिका (US) में मिल रहे नए कोरोना संक्रमितों में 26 फीसदी केवल बच्चे हैं। अमेरिकी अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक्स के मुताबिक 5 अगस्त से 2 सितंबर के बीच यानी लगभग चार सप्ताह के भीतर बच्चों में संक्रमण के 7, 50, 000 नए मामले सामने आए। यह बेहद डराने वाला आंकड़ा है। गनीमत ये है कि बच्चों की मृत्यु दर काफी कम बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 520 बच्चों की कोविड से मौत हुई है।
अगस्त, 2020 से अब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या 55 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक 6 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में प्रतिदिन 369 से अधिक संक्रमित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि विशेषज्ञ बच्चों के संक्रमित होने का एक मात्र कारण स्कूल खुलने को नहीं मान रहे हैं। इसलिए देशभर में डेल्टा वेरिएंट के कहर को देखते हुए संक्रमित होने वाले बच्चों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है।
आपको बता दें कि वायरस ज्यादातर उन्हीं को संक्रमित कर रहा है जिनको टीका नहीं लगाया गया है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के इर्विंग मेडिकल सेंटर के प्रोफोसर डॉ. एडिथ ब्राचो-सांचेज ने हालात को चिंताजनक करार दिया है। उधर, सीडीसी ने भी कहा है कि स्कूलों को संचालन जारी रखने के लिए यह जरूरी है कि बच्चों को संक्रमण से बचाया जाए।

भर्ती करीब आधे बच्चों को कोई पूर्व बीमारी नहीं
सीडीसी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती अमेरिकी बच्चों में से करीब 46.4 फीसदी को कोई पूर्व बीमारी नहीं थी। इससे यह भ्रम टूट जाता है कि स्वस्थ बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा किसी पूर्व बीमारी से जूझ रहे बच्चों की अपेक्षा कम रहता है।

मिस-सी का खतरा बढ़ा
अमेरिका में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित बच्चे मल्टी इंफ्लामेंटरी सिंड्रोम इन चिल्ड्रेन (मिस-सी) नामक बीमारी से ग्रस्त हुए। सीडीसी के मुताबिक 4661 बच्चे मिस-सी से पीड़ित हुए जिसमें से 41 की मौत हो गई। इस बीमारी में शरीर के विभिन्न अंदरूनी अंगों जैसे कि लीवर, मस्तिष्क आदि में सूजन आ जाती है।

Share:

Next Post

एकता कपूर और शोभा कपूर के वेतन प्रस्‍ताव को शेयरधारकों ने किया खारिज, जानिए क्यों

Fri Sep 10 , 2021
मुंबई। बालाजी टेलीफिल्म्स(Balaji Telefilms) के शेयरधारकों (Share Holders) ने कंपनी की प्रबंध निदेशक शोभा कपूर (Managing Director Shobha Kapoor) और संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर (Joint Managing Director Ekta Kapoor) के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज (Salary hike proposal rejected) कर दिया. बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) द्वारा शेयर बाजार को दी गई सूचना […]