विदेश

अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन पर नए प्रतिबंध लगाए


वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के प्रशासन ने दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में चीन की बढ़ती आक्रामकता (China increasing aggression) को लेकर उसपर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं ।

ये प्रतिबंध आगामी राष्ट्रपति जो बाइडन की चीन के साथ कूटनीति को और मुश्किल कर सकते हैं। उन्हें 20 जनवरी को पदभार संभालना है जिसमें अब एक हफ्ते से भी कम समय है। ट्रंप प्रशासन ने अपने शासन के अंतिम दिनों में चीन के कई अधिकारियों और उनके परिवारों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं।

प्रशासन ने यह भी कहा कि वह चीन की सरकारी तेल कंपनी “चाइना नेशनल ऑफशोर ऑयल कॉरपोरेशन“ को उन कंपनियों की सूची में शामिल कर रहा है जिसके साथ अमेरिकी नागरिक कारोबार नहीं कर सकते। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, “ हम तब तक कार्रवाई करना जारी रखेंगे जब तक बीजिंग दक्षिण चीन सागर में आक्रामक व्यवहार करना बंद नहीं करता है।

Share:

Next Post

मुंबई में पतंग के चक्कर में गोबर के ढेर में फंसा 10 साल का बच्चा, मौत

Fri Jan 15 , 2021
मुंबई । मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के रंग में उस समय भंग पड़ गया जब पतंग पकड़ने के चक्कर में एक बच्चे की गोबर के ढेर में फंस जाने की वजह से मौत (Child dies due to being trapped in dung heap)हो गई. मुंबई में पुलिस ने घटना के बाद एडीआर रजिस्टर कर लिया है. […]