बड़ी खबर

दिल्ली में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सभी कोरोना पीड़ितों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग


नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रॉन के खतरे (Threat of Omicron) को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि, दिल्ली में सभी कोरोना पीड़ितों (Corona victims) की ओमिक्रॉन जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज लगवाने की भी गुजारिश की है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, आज ओमिक्रॉन व कोरोना को लेकर उपराज्यपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई, इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव सहित दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सभी महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल रहे। इसमें ओमिक्रॉन का क्या असर हो सकता है व इसको लेकर क्या कदम उठाए जाने हैं, इस पर विस्तृत चर्चा हुई। हमें एक्सपर्ट ने बताया कि, यह फैलता बहुत तेजी से है, लेकिन इसके लक्षण हल्के होते हैं। दरअसल दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 100 मामले सामने आए, जिससे अब एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

सीएम ने कहा कि, कल कोरोना के 100 मामले सामने आए हैं, इससे पहले मामले कम दर्ज हो रहे थे। यह मामले किसके हैं, ओमिक्रॉन या पुराने वायरस से यह पता लगाना है, अभी तक हम एयरपोर्ट पर ही जीनोम सिक्वेंसिंग जांच कर रहे थे। सरकार अब सभी कोरोना पीड़ितों की ओमिक्रॉन जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराएगी, ताकि पता चले सके कि यह कौन सा वायरस है, डेल्टा या ओमिक्रॉन? इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि, दिल्ली में 99 फीसदी लोगों को कोरोना की पहली डोज दे देदी गई है और 70 फीसदी लोगों को कोरोना की दूसरी डोज मिल चुकी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील की है कि, हम चाहते है कि केंद्र सरकार बूस्टर डोज लगाने की इजाजत दे। जिन लोगों को कोरोना की दोनों डोज मिल गई हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगाए जाएं, ताकि हम और सुरक्षित हो सकें। हमारे पास पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्च र है, यदि सरकार इजाजत दे तो हम सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को डोज लगाएंगे फिर अन्य जनता को लगा दी जाएगी।
हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि, वह मास्क लगाकर रखें और कोरोना नियमों का पालन करें। साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया है कि उन्होंने बीमारी से निपटने के लिए सभी व्यवस्था की हुई है। उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है यदि दिल्ली की जनता को अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन व दवाइयों की जरूरत पड़ेगी तो दिल्ली सरकार ने सारे इंतजाम किये हुए हैं। हम अपने होम आइसोलेशन की व्यवस्था को और सुधारेंगे, वहीं इस पर हम 23 दिसंबर को एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।

Share:

Next Post

असम में कांग्रेस को झटका, विधायक शशिकांत दास भाजपा में होंगे शामिल

Mon Dec 20 , 2021
गुवाहाटी । असम (Assam) में कांग्रेस (Congress) को लगातार झटका लग रहा है। उसके विधायक (MLA) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को उसके एक और विधायक शशिकांत दास (MLA Shashikant Das) ने कांग्रेस को छोड़ने का ऐलान कर दिया। पिछले दिनों कांग्रेस के दो विधायक रूपज्योति कुर्मी और शुशांत बुढ़ागोहाईं […]