बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश राजनीति

पहली बार सिंधिया राजघराने के जयविलास पैलेस जाएंगे अमित शाह, जानिए 400 कमरों वाले महल का राज

ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज यानि रविवार को ग्वालियर आ रहे हैं। वे पहली बार 400 कमरे वाले सिंधिया राजघराने के जयविलास पैलेस भी जाएंगे, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने स्वयं पूरे कार्यक्रम की बागडोर अपने हाथ में ले रखी है। वे मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम की समीक्षा कर अपडेट देख रहे है और निर्देश दे रहे हैं।

आपको बता दें कि गृहमंत्री शाह (Union Home Minister Amit Shah) रविवार को एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। इस दौरे के दौरान वह सिंधिया राजवंश उनकी मेजबानी भी करेगा। बतौर मेहमान वह करीब डेढ़ घंटा जय विलास पैलेस में बिताएंगे, सिंधिया परिवार उनके शाही स्वागत की तैयारियों मे जुटा हुआ है तोवहीं कांग्रेस ने अमित शाह के इस दौरे को लेकर सिंधिया पर निशाना साधा है।

गृहमंत्री के इस दौरे को लेकर भाजपा और प्रशासन से ज्यादा ज्योतिरादित्य सिंधिया फिक्रमंद नजर आ रहे है। उन्होंने अपने समर्थक मंत्रियों, विधायकों और कार्यकार्ताओं को कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सक्रिय कर दिया है।गृह मंत्री की आमसभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए उनके समर्थक लोगों को आने के लिए पीले चावल बांटकर आमंत्रित कर रहे है।


सिंधिया राजघराने का यह शाही महल
सिंधिया राजघराने का यह शाही महल देश-विदेश में विख्यात है। जयविलास पैलेस पर्यटकों की लिस्ट में जरूर शामिल होता है। पूरा महल तकरीबन 40 एकड़ (12 लाख स्क्वायर फीट) में फैला हुआ है। इस पैलेस को मराठा राजा श्रीमंत जयाजी राव सिंधिया ने साल 1874 में बनवाया था। पैलेस के जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम वाले हिस्से को साल 1964 में लोगों के लिए खोल दिया गया था। इसका निर्माण सर माइकल फिलोसे ने किया था।

शाही महल में 400 कमरे
मराठा राजा जयाजी राव सिंधिया की देखरेख में जयविलास पैलेस की नींव रखी गई थी। उस दौरान इस शाही महल का निर्माण खर्च एक करोड़ रुपए आया था। अब बताया जाता है कि इसकी कीमत 4 हजार करोड़ रुपए के आस-पास है। सिंधिया परिवार का जयविलास पैलेस कितना भव्य है इस बात अंदाजा इसी बात लगाया जा सकता है कि यहां 400 कमरे हैं। महल के 400 कमरों में ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया का कक्ष भी है आज भी ये कक्ष उनके नाम से संरक्षि‍त किया गया है।

3500 किलो के दो झूमर
जयविलास पैलेस के दरबार हॉल में 3500 किलो के दो झूमर लगे हैं। ऐसा बताया जाता है कि जब यह झूमर लगाए गए थे, तब छत पर 10 हाथियों को 7 दिनों तक चढ़ाए रखा था। गृहमंत्री शाह के ग्वालियर दौरे और सिंधिया राजवंश के मेहमान बनने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि “सिंधिया जी भाजपा में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए अमित शाह को लेकर वे आ रहे हैं।

Share:

Next Post

Apple जल्द ला रही है नया iPad Pro 2022, मिलेगा अब तक का सबसे दमदार चिपसेट M2

Sun Oct 16 , 2022
मुंबई: ऐपल (Apple) के आईफोन 14 सीरीज़ के लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी बहुत जल्द आईपैड प्रो 2022, 10th जेनरेशन आईफोन और नए मैक की पेशकश करने के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि ऐपल अपने इन प्रोडक्ट्स को 24 अक्टूबर को पेश करेगी. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक, Apple iPad 10 […]