मुंबई। मलयालम एक्ट्रेस शोभना (Shobhana) ने नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म ने करीब 1000 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, ये पहली बार नहीं था जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की हो। हाल ही में शोभना ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया।
अमिताभ को बताया सबसे विनम्र एक्टर
अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए शोभना कहा, “तब से अब तक, अमिताभ बच्चन वैसे ही हैं।” शोभना ने अमिताभ बच्चन को सबसे विनम्र कलाकार बताया। उन्होंने कहा, “एक चीज जो महान अभिनेताओं को एक साथ बांधती है, वह है उनकी विनम्रता” इस दौरान शोभना ने एक किस्सा सुनाया जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अहमदाबाद में गाना शूट किया था।
शोभा ने सुनाया किस्सा
शोभना ने कहा, “मैं बच्चन सर के बारे में एक किस्सा बताती हूं जब बहुत साल पहले मैंने अहमदाबाद में उनके साथ एक गाना शूट किया था। गाने के लिए मेरे पास बहुत सारे कपड़े थे। बच्चन सर के पास अपनी कारवां थी और पूरा अहमादाब रुक गया था क्योंकि सब अमिताभ बच्चन को देखने आ गए थे। मैंने जब पूछा कि मेरी कारवां कहां है क्योंकि मुझे बहुत से कॉस्ट्यूम बदलने थे…किसी ने सेट पर कहा कि ये केरला से हैं, ये लोग बहुत आसानी से एडजस्ट कर लेते हैं, ये पेड़ के पीछे बदल सकती हैं कपड़े।”
कल्कि के बारे में क्या कहा?
शोभना ने आगे बताया, ” बच्चन सर ने ये अपने वॉकी-टॉकी पर सुना और वो तुरंत बाहर आए और चिल्लाने लगे। किसने कहा ये? और इसके बाद उन्होंने मुझे अपने कारवां में बुलाया और वो बाहर आ गए। कल्कि के बारे में बात करते हुए शोभना ने बताया कि इतना भारी प्रोस्थेटिक मेकअप होने के बाद भी वो खड़े होकर सबको ग्रीट करते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved