नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत (INDIA) ने पड़ोसी को एक और झटका दे दिया है। कश्मीर (Kashmir) के रियासी में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल (Highest Railway bridge) ने ना केवल इंजीनियरिंग का शानदार नमूना पेश किया है बल्कि पाकिस्तान और चीन दोनों के लिए मुश्किल भी खड़ी हो गई है। एक तो अब पीर पांजाल के जंगलों में आतंकियों का छिपना मुश्किल हो जाएगा। दूसरा लद्दाख तक सेना और लॉजिस्टिक पहुंचना भी आसान होगा। अमूल ने चिनाब ब्रिज को लेकर चुटीला विज्ञापन पब्लिश करवाया है।
अमूल ने चिनाब ब्रिज की तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, सपना साकार हो गया। वहीं नीचे की तरफ लिखा गया है ‘टिकट टु टेस्ट।’ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐड पर प्रतिक्रिया देते हुए धन्यवाद लिखा है। उन्होंने अमूल की पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved