मध्‍यप्रदेश

MP के राजगढ़ में बोरवेल में गिरी 5 साल की मासूम, मचा हड़कंप

राजगढ़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बोरवेल में बच्चों के गिरने की सूचना आती रहती है. एक बार फिर राजगढ़ जिले (Rajgarh district) में एक बच्ची बोरबेल में गिर गई है. जिसके बाद चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी प्रशासन (Administration) को दी गई है. कुछ देर बाद टीम के पहुंचने की गुंजाईश है.


बोरवेल कहां था और बच्ची कैसे गिरी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर सामने आते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और बोड़ा थाना की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बोरवेल की गहराई 30 फीट है

Share:

Next Post

चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण विशाखापत्तनम् में रद्द कर दीं 23 उड़ानें

Tue Dec 5 , 2023
विशाखापत्तनम । चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण (Due to Cyclonic Storm Michong) विशाखापत्तनम् में (In Visakhapatnam) 23 उड़ानें रद्द कर दीं (23 Flights Canceled) । बंगाल की खाड़ी में आए भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण मंगलवार को विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और 23 उड़ानें रद्द करनी  पड़ीं। हवाईअड्डे के निदेशक ने कहा […]