बड़ी खबर

पंजाब में आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान 58,206 वोटों के भारी अंतर से जीते


चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) के भागवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को 58,206 वोटों के भारी अंतर (Huge margin of 58,206 votes) के साथ धुरी सीट (Dhuri seat) जीत ली है (Won) । वह पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। आप 117 सीटों वाली विधानसभा सीट में करीब 92 सीटों पर जीतने के लिए तैयार हैं।


भगवत मान ने कहा, “राज्य में कोई सरकारी कार्यालय पंजाब सीएम की तस्वीर नहीं होगी, लेकिन बीआर अम्बेडकर का एक पोर्ट्रेट लगाया जाएगा।”
मान ने कहा कि वह भगत सिंह के गांव खट्टर कलां में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और राज भवन में नहीं। “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं है .. एक महीने के भीतर, आप परिवर्तनों को देखेंगे।”

विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए करते हुए, उन्होंने कहा, “बुजुर्ग बादल हार गए हैं .. कप्तान (अमरिंदर सिंह) साहब भी हार गए हैं। मजीठिया भी हार रहा है। चन्नी दोनों सीटों से हार गए हैं।”

Share:

Next Post

Share Market: चुनाव नतीजों से बाजार उत्साहित, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक उछला, निफ्टी भी बढ़त लेकर बंद

Thu Mar 10 , 2022
नई दिल्ली। गुरुवार को देश के पांच राज्यों में चुनाव नतीजों के बीच शेयर बाजार में दिनभर बहार रही। बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 817 अंकों की उछाल भरते हुए 55,464 के स्तर पर […]