खेल मनोरंजन

Abhishek Bachchan की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता प्रो कबड्डी लीग 9, ट्रॉफी दिखाती ऐश्वर्या राय और आराध्या

अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग 9 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं साथ ही वो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं। वहीं अब खबर आई है कि अभिषेक बच्चन की टीम ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ (Jaipur Pink Panthers) ने ‘प्रो कबड्डी लीग-9’ (Pro Kabaddi League) का खिताब अपने नाम कर लिया है।

फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से हरा दिया। फाइनल मैच के दौरान अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्य बच्चन मौजूद रहे। इससे पहले सेमी फाइनल में भी अभिषेक बच्चन और उनके परिवार ने मैच देखा। उन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया। जीत के बाद ऐश्वर्या राय ने अप



ने इंस्टाग्राम पेज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अभिषेक और आराध्या ट्रॉफी लिए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार ‘जयपुर पिंक पैंथर्स के जीतने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने जमकर डांस किया। आप देख सकते हैं कि आराध्या झूम रही हैं। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपने पति पर प्यार लुटा रही है। ये वीडियोज सोशल मीडिया पर छा रहे हैं, जिसे देख फैंस अभिषेक को बधाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


उन्होंने टीम को बधाई दी और लिखा, ‘जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 का चैम्पियन है। कमाल का सीजन रहा। हमें अपनी टीम पर गर्व है जिसमें टैलेंटेड और मेहनती खिलाड़ी हैं। हमेशा भगवान का आशीर्वाद रहे। प्यार, लाइट और ज्यादा ताकत मिले। चमकते रहो।‘ अभिषेक बच्चन ने टीम के साथ की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। मैच खत्म होने के बाद सभी सेलिब्रेशन के मूड में दिखे। खिलाड़ियों के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। अभिनेता ने लिखा, ‘टीम पर गर्व है। इस कप के लिए उन्होंने चुपचाप काम किया। आलोचना के बावजूद उन्होंने मेहनत किया और भरोसा बनाए रखा। सबने लिखा वो खत्म हो गए लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा था। यही तरीका था। इस कप को फिर से जीतने में हमें 9 साल लग गए।

Share:

Next Post

ऋचा चड्ढा को मिला था ऋतिक की मां का रोल करने को, लेकिन ऋचा ने कर दिया था मना

Sun Dec 18 , 2022
बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Bold and outspoken actress Richa Chadha) ने अपने करियर में कई बेमिसाल फिल्में की। मसान हो या फुकरे या गैंग्स ऑफ वासेपुर इस अंडररेटेड एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी। सोशल मीडिया पर हमेशा सनसनी फैलाने वाली एक्ट्रेस Richa Chadha) का आज जन्मदिन है! फिल्म जगत में बहुत कम […]