बड़ी खबर

कुश्ती त्यागने के बाद साक्षी मलिक को मिल रहा दिग्गजों का समर्थन, प्रियंका गांधी ने भी की मुलाकात

नई दिल्ली: महिला पहलवान साक्षी मलिक (Female wrestler Sakshi Malik) ने गुरुवार (कल) को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को साक्षी मलिक से उनके आवास पर मुलाकात की. बता दें कि, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का चुनाव कल गुरुवार को संपन्न हुआ था. इस चुनाव में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के करीबी संजय सिंह की जीत हुई है. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं. WFI चुनाव में बृजभूषण जैसा ही जीत गया है.


कुश्ती त्यागने के ऐलान के बाद, साक्षी मलिक को देशभर से समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को देरशाम कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उनसे मुलाकात करने पहुंची. दोनों की ये मुलाकात साक्षी के आवास पर ही हुई है. यहां प्रियंका गांधी ने साक्षी से उनकी बात सुनी.बता दें कि गुरुवार शाम को कुश्ती का त्याग करते हुए साक्षी ने कहा था कि, हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए. बूढ़ी महिलाएं आईं. ऐसे लोग भी आए, जिनके पास खाने-कमाने के लिए नहीं है. हम नहीं जीत पाए, लेकिन आप सभी का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि हमने पूरे दिल से लड़ाई लड़ी, लेकिन WFI का अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी संजय सिंह चुना जाता है तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं. इस दौरान साक्षी ने अपने जूते उठाकर मेज पर रख दिए.

Share:

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा 2.0 करेंगे राहुल गांधी, CWC की बैठक में रूट लगभग तय

Fri Dec 22 , 2023
नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा 1.0 (India Jodo Travel 1.0) से उत्साहित कांग्रेसियों की तरफ से बार-बार लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के पहले राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा 2.0 (Bharat Jodo Yatra 2.0) की मांग की जाती रही है. लेकिन यात्रा के पहले चरण में ही राहुल (Rahul Gandhi) के घुटने में उभरी […]