बड़ी खबर

भाजपा-नीतीश की फिर से ‘दोस्ती’ बेकार की बात है – तेजस्वी यादव


पटना । बिहार के उप मुख्यमंत्री (Deputy CM of Bihar) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और भाजपा (BJP) की फिर से ‘दोस्ती’ (‘Friendship’ Again) पर कहा कि यह बेकार की बात है (Is Useless) । इस पर चर्चा ही नहीं होनी चाहिए। इन बेकार की बातों पर कोई टीका टिप्पणी का कोई मतलब नहीं।


पटना से दिल्ली और फिर जापान जाने से पहले तेजस्वी ने यहां पत्रकारों से कहा कि यह बात कोई आज से नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे ढंग से सरकार चल रही है। जनता से जो भी वादे किए गए हैं, सभी पूरी हो रही हैं। आपसी तालमेल भी अच्छा है। तेजस्वी ने आगे कहा कि लाखों नौकरियां निकल रही हैं, विकास के कार्य हो रहे हैं। तेजस्वी यादव ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि आप सभी जानते हैं कि क्या होगा। भाजपा की सभी राज्यों में हार तय है।

राजद नेता ने अपने जापान दौरे को लेकर बताया कि सोमवार को दिल्ली जा रहे हैं, मंगलवार को वहां से जापान के लिए रवाना होंगे। बिहार के लोगों को वहां मौका मिला है, पहले से ही हमारा कार्यक्रम तय है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। बिहार बुद्ध की धरती रही है, इसलिए यहां से लोगों को काफी जुड़ाव है।

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल में 87 पिछड़े समुदायों का विवरण मांगा एनसीबीसी ने

Mon Oct 23 , 2023
कोलकाता । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) ने पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) ओबीसी सूची में (In OBC List) शामिल होने का इंतजार कर रहे (Waiting to Join) 87 पिछड़े समुदायों (87 Backward Communities) का विवरण मांगा है (Seeks Details) । हाल ही में, इस संबंध में राज्य सरकार को एक नोटिस भेजा गया […]