बड़ी खबर

केंद्र सरकार कर रही बूस्‍टर डोज के नियमों में ढील देने की तैयारी, विदेश जाने वालों को होगी सुविधा

नयी दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) कोविड रोधी टीके की एहतियाती (बूस्टर) खुराक (Booster Dose) के मानदंडों में ढील देने की तैयारी में है, ताकि विदेश जाने वालों को निर्धारित नौ महीने की प्रतीक्षा अवधि से पहले यह खुराक मिल सके. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा किया जाना बाकी है. सूत्रों ने कहा कि विदेशी यात्रियों के लिए एहतियाती खुराक के मानदंडों में ढील देने का निर्णय टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिशों पर आधारित है.


सूत्रों ने बताया कि सलाहकार समिति ने सिफारिश की थी कि जिन लोगों को विदेश यात्रा करने की आवश्यकता है, वे नौ महीने के अनिवार्य अंतराल से पहले जिस देश की यात्रा कर रहे हैं, उसके नियमों के अनुसार कोविड टीके की एहतियाती खुराक ले सकते हैं. अब तक, 18 वर्ष से अधिक उम्र के वे सभी लोग जिन्होंने दूसरी खुराक के नौ महीने पूरे कर लिए हैं, एहतियाती खुराक लेने के लिए पात्र हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘पिछले हफ्ते इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी और एनटीएजीआई ने सिफारिश की थी कि जिन लोगों को विदेश यात्रा करने की जरूरत है, वे निर्धारित नौ महीने की प्रतीक्षा अवधि से पहले एहतियाती खुराक ले सकते हैं.’

गौरतलब है कि सरकार की ओर से अब 18 साल से 59 साल तक के लोगों के लिए कोरोना वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज लगाने का फैसला लिया गया है. 10 अप्रैल से बूस्‍टर डोज लगनी शुरू हो चुकी है. व्‍यक्ति को जिस वैक्‍सीन की पहली और दूसरी डोज लगी होगी, उसे बूस्‍टर डोज भी उसी वैक्‍सीन की ही लगेगी. बूस्‍टर डोज लगवाने के लिए कोई नया रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराना होगा. कोविन एप पर पहले से ही किए गए रजिस्‍ट्रेशन के जरिये बूस्‍टर डोज लगाई जाएगी. किसी व्यक्ति को कोविड के अलग-अलग टीकों की डोज देने की देश में अनुमति नहीं है, जिसका मतलब है कि बूस्‍टर डोज उसी टीके की होगी जिसकी पहली व दूसरी खुराक दी गई थी.

Share:

Next Post

हनी ट्रैप में फंसा वायु सेना का जवान, जासूसी के आरोप में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Thu May 12 , 2022
नई दिल्‍ली । इन दिनों अपने दुश्मन देश को नुकसान पहुंचाने के लिए जासूसी को हथियार बनाया जा रहा है. जिसके लिए कुछ देश हनी ट्रैप (honey trap) का इस्तेमाल कर दुश्मन देश के सिपाहियों (soldiers) को अपना निशाना बना रहे हैं. जिससे की वह सुरक्षा तंत्र से जुड़ी जानकारी बाहर निकालने में सफल हो […]