उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

हमारे वार्डों से कुत्ते और मवेशी नहीं पकड़ रहे हैं..भेदभाव का आरोप

  • कांगे्रसी पार्षद कल निगम आयुक्त से मिले

उज्जैन। कांग्रेस के सभी पार्षद कल नगर निगम आयुक्त से मिले और उन्हें वार्डों की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में बरसात के बाद से ही गाजर घास और अन्य झाडिय़ों की सफाई नहीं हुई है। नगर निगम की गैंग यहाँ मौजूद आवारा श्वान और मवेशियों को भी नहीं पकड़ रही है।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय के साथ पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों ने ज्ञापन निगमायुक्त को दिया और समस्याओं को हल करने हेतु 12 सूत्रीय प्रस्ताव एवं सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि वार्डों में व्याप्त समस्याओं के कारण पार्षदों को नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि आवारा कुत्तों की समस्याओं के निराकरण पर शीघ्रता से किया जाए, आवारा मवेशियों पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाए।


शहर में बारिश से उखड़ी सड़केंं एवं उनकी रिपयेरिंग नहीं हुई क्योंकि निगम में डामर नहीं है। शहर के उद्यानों में गाजर घास की समस्याएं श्रमिकों की कमी है। वार्डों में सफाईकर्मियों की कमी कारण सेवानिवृत्ति, मृत्यु, सफाई कर्मचारियों का प्रमोशन, रिक्त स्थानों की पूर्ति नहीं, शहर में निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारंभ कराएं। इस मौके पर राजेन्द्र कुवाल, नाजिया कुरैशी, सपना सांखला, नजमा बी, हाजरा बी, छोटेलाल मण्डलोई, इमरान खान, निकिता मालवीय, शाहीन, पूनम जायसवाल, प्रेमलता रामी, रूखसाना बी ने ज्ञापन सौंपते हुए निगमायुक्त से मांग की कि कांग्रेस पार्षदों के प्रस्ताव पर शीघ्रता से कार्यवाही करें।

Share:

Next Post

बिजली महंगी कर ६०२ करोड़ का अतिरिक्त राजस्व आएगा विद्युत मंडल को

Fri Dec 23 , 2022
16 जनवरी तक नियामक आयोग ने तीनों बिजली कम्पनियों की दायर याचिकाओं पर आपत्ति और सुझाव मांगे – वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए करेगी सुनवाई, 3 से 4 फीसदी तक बढ़ेगी दरें उज्जैन। विद्युत नियामक आयोग के समक्ष तीनों बिजली कम्पनियों ने दर वृद्धि की याचिकाएं दायर कर दी हैं। डिस्कॉम ने 1537 करोड़ का घाटा […]